चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल
10 घंटे में हत्या के आरोपी को पकड़ने ओर हथियार जप्त करने में चौरई पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल
आलोचना न्यूज चौरई - चौरई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेलीपार में दिनांक 29- 10 -23 को मृतक पंजीलाल उईकेके अपने खेत में गहानी करके रखी मक्का फसल की रखवाली खाने रात्रि में खाना खाकर खेत में जाकर सो रहा था रात्रि करीब 10 11:00 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डंडे से मारपीट की गई जिसमें पंजीलाल उनके को सिर में बाये तरफ दाएं कान में बाएं हाथ भुजा पीठ पसली गर्दन कमर में चोटे आई पंजीलाल को परिजनों द्वारा इलाज हेतु चौरई लाया गया था हालत गंभीर होने के कारण छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मृत्यु होगी मृत्यु के पूर्व पंजीलाल द्वारा अपने परिजन मोहबलाल उईके पत्नी एवं लड़का को घटना की पूरी जानकारी दी गई बताया कि 4 - 5 लड़के जिन्हें मैं नहीं पहचानता हूं उनके द्वारा बिना कुछ बातचीत किए मारपीट करना बताया मोहबलाल उईके की मौखिक रिपोर्ट पर चौरई थाना में मारे कायम करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है गंभीर अपराध घटित होने की सूचना मिलते ही छिंदवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक विनय वर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई और सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर कार्य करते हुए निर्देशित किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एसडीओपी चौरई सौरभ तिवारी के नेतृत्व में गंभीर अपराध की अपराधी को पकाने हेतु हर बिंदु पर निर्देश दिए गए मैं तक पंजीलाल के शव का पंचनामा करवाई एवं अन्य आवश्यक कार्रवाइयों होने के बाद परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम दाह संस्कार किया गया मृतक के खेत से लगभग 100 मीटर दूर एक व्यक्ति आपने खेत था जो आपने खेत मे मक्का का बचा हुआ कचरा को साफ करते हुये जला रहा था रात लगभग 11:30 बजे की बात है कुछ लड़के चौरई तरफ भाग रहे थे जिसमें से मृतक के गांव का ही कमल भलावी पिता रामकृष्ण उम्र 21 वर्ष निवासी बरेलीपार को चौरई थाना लाया गया पूछताछ पर कमल भलावी ने घटना को घटित करना स्वीकार किया और बताया कि में मृतक की बेटी अंजली से बातचीत करता था और मृतक पंजीलाल को इसकी जानकारी हुई तो वह कमल भलावी को कई बार डांटते फटकारते हुये मारा भी है जिसका उसने बदला लिया है अपने कई अन्य दोस्तो की भी जानकारी दी जिनका कमल ने सहयोग लिया था पुलिस द्वारा मृतक को जिस डंडे से मारा गया है जिन्हें जप्त कर लिया गया है एवं न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया जिसमें कमल भलावी के साथ अन्य 13 पकड़ा गया आरोपियों को पकड़ने में नगर निरक्षक बीभेन्दु व्यंकट टांडिया, उप निरीक्षक शैलेश ठाकुर,रामकुमार ठाकुर, लखन लाल अहिरवार, लता मेश्राम, असग़र अली शैलेस ठाकुर के. के. बघेल, पूनम सनोडिया,संतोष सोनी,सतीष बघेल योगेश मालवी रोहित त्रिपाठी गोपाल साहू कन्हैयालाल सनोडिया राजू भारती वीरेंद्र शर्मा जितेंद्र सनोडिया, अभिषेक सनोडिया, दिनेश यादव की मुख्य भूमिका रही
टिप्पणियाँ