आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

 जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने

वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी


आलोचना न्युज ==कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा विभागीय स्कूलों, छात्रावास और आश्रमों में विद्यार्थियों के लिये शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन के लिये निरंतर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा रही है ।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री मरकाम ने बताया कि गत दिनों आदिवासी बालक आश्रम छिन्दवाड़ा में आश्रम अधीक्षकों की बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ आश्रमों में स्वीकृत सीट के विरूध्द 50 प्रतिशत से कम छात्र ऑनबोर्ड पाये गये। इसमें आदिवासी बालक आश्रम चिखलार के अधीक्षक श्री कीरत प्रसाद यदुवंशी द्वारा आश्रम में स्वीकृत 50 सीट के विरूध्द मात्र एक छात्र ऑनबोर्ड पाये जाने और आदिवासी बालक आश्रम गायखुरी के अधीक्षक श्री दिनेश क्षीरसागर द्वारा स्वीकृत सीट के विरूध्द 24 छात्रों को ही प्रवेश दिलाये जाने पर दोनों अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार आदिवासी बालक आश्रम रामपुर के अधीक्षक श्री शिवदानशाह नर्रे द्वारा बच्चों के प्रवेश में रूचि नहीं लिए जाने पर उन्हें अधीक्षक के प्रभार से मुक्त करते हुए उनकी मूल संस्था प्राथमिक शाला चितलभाटा के लिये कार्यमुक्त कर दिया गया है । इसी क्रम में स्वीकृत सीट के विरूध्द 50 प्रतिशत से कम छात्र ऑनबोर्ड पाये जाने पर अधीक्षक आदिवासी बालक आश्रम परतापुर, लावाघोघरी, बांडाबोह, नवेगांव, पीपरढार, सेहरा पचगोल, ओझलढाना, हर्राकछार व सिल्लेवानी और कन्या आश्रम सुखाभंडारमउ, गैलडुब्बा, कोडिया, गुढीछतरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। आदिवासी बालक आश्रम सिल्लेवानी में पदस्थ शिक्षकों द्वारा छात्रों को विद्यालय में प्रवेश दिलाये जाने में रूचि नहीं लिए जाने पर श्रीमती सुनीता नेल्सन, श्रीमती रेणुका नेल्सन, श्री रमेश माहोरे, श्री रमेश घोघरे व श्रीमती कंचना ठाकरे को भी कारण बताओ सूचना पत्र

जारी किया गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल