कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
आलोचना न्यूज - - मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की प्रगति बढ़ाने में रूचि नहीं लेने, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करने और कोई सकारात्मक उत्तर नहीं देने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल द्वारा ग्राम पंचायत घोघरीरैयत के सचिव श्री महेश विश्वकर्मा को प्रथम दृष्टया दोषी मानकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में सचिव श्री विश्वकर्मा का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय परासिया रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी । उन्होंने कार्य की सुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत गाजनडोह के सचिव श्री राजकुमार पगारे को अपने कार्य के साथ ही ग्राम पंचायत घोघरीरैयत के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैसवाल ने बताया कि गत दिनों कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के साथ उनके द्वारा जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायतों में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत घोघरीरैयत में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई थी जिसमें इस ग्राम पंचायत में 455 के लक्ष्य के विरूध्द शून्य रजिस्ट्रेशन पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव श्री विश्वकर्मा को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये गये थे, किन्तु सचिव श्री विश्वकर्मा द्वारा योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही व अरूचि बरतने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं करने और कोई सकारात्मक उत्तर नहीं देने पर उनके विरूध्द यह कार्यवाही की गई है ।
टिप्पणियाँ