छिंदवाड़़ा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1334 वर-वधुओं का विवाह संपन्न ।
जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और सर्वधर्म समभाव का कार्यक्रम है-प्रभारी मंत्री श्री पटेल
छिंदवाड़़ा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह प्रोत्साहन योज
ना के अंतर्गत 1334 वर-वधुओं का विवाह संपन्न ।
आलोचना न्यूज : - प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने वर-वधुओं को बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज का दिन छिंदवाड़ा जिले के लिये ऐतिहासिक व अभूतपूर्व दिन है । आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और सर्वधर्म समभाव का कार्यक्रम है जिसमें सभी समाज और धर्म के लोगों के साथ ही युवा, बुजुर्ग, महिलायें, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक सहभागिता कर 1334 वर-वधुओं के जोड़ों को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं । सभी वर-वधुओं का जीवन हमेशा खुशहाल रहे, वे स्वस्थ रहें, मस्त रहें, अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करें, समृध्दशाली बने और सभी कमल की तरह खिलकर घर-आंगन को महकाते रहें । प्रभारी मंत्री श्री पटेल आज छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर इनर ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे । कार्यक्रम में 1334 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसमें अनुसूचित जनजाति के 938, अनुसूचित जाति के 152, अन्य पिछड़ा वर्ग के 229 और सामान्य वर्ग के 15 जोड़े शामिल है । कार्यक्रम में 1306 जोड़ों का हिन्दू वैदिक व गौंडी पध्दति, 12 जोड़ों का निकाह और 16 जोड़ों का बौध्द पध्दति से विवाह संपन्न हुआ जिसमें 10 दिव्यांग जोड़ों के साथ ही 8 विधवाओं का कल्याणी विवाह योजना के अंतर्गत पुनर्विवाह शामिल है । जिला स्तरीय समारोह में छिंदवाड़ा जिले के नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के 208, नगरीय निकाय दमुआ के 14, चांद के 7, जुन्नारदेव के 5, बिछुआ के 4, सौंसर, चौरई व चांदामेटा बुटरिया के 3-3, पिपलानारायणवार, बडकुही, अमरवाड़ा व डोंगर परासिया के 2-2 और हर्रई व पांढुर्णा के एक-एक एवं जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के 201, जुन्नारदेव के 193, हर्रई के 139, परासिया के 106, तामिया के 87, मोहखेड़ के 65, अमरवाड़ा के 69, चौरई के 62, पांढुर्णा के 60, बिछुआ के 57 व सौंसर के 25 जोड़े शामिल हुये, जबकि अन्य जिलों में बैतूल जिले की जनपद पंचायत मुलताई व आमला के 3-3 और जनपद पंचायत बैतूल के 2, सिवनी जिले की जनपद पंचायत सिवनी के 2, नगरीय निकाय वारासिवनी का एक व जनपद पंचायत लखनादौन का एक और मंडला जिले के नगरीय निकाय नैनपुर का एक जोड़ा सामूहिक विवाह में शामिल हुआ।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब माता-पिता की बेटियों के विवाह की चिंता की गई है और पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह प्रोत्साहन योजना लागू की गई है जो पूरे विश्व में ऐसी अनूठी योजना है जो केवल मध्यप्रदेश में ही लागू है । इस योजना से जहां गरीब माता-पिता कर्ज से मुक्त हुये हैं, वहीं उनकी बेटियों के विवाह की चिंता भी दूर हुई है । इस योजना के अंतर्गत प्रति हितग्राही वधू के लिये 55 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की जाती है जिसमें 6 हजार रूपये आयोजन का व्यय, हितग्राही जोड़ों के खाते में जमा की जाने वाली 11 हजार रूपये की राशि और 38 हजार रूपये की सामग्री का व्यय शामिल है । सामग्री के अंतर्गत चांदी की पायल 70 ग्राम, चांदी की बिछिया 10 ग्राम, चांदी की माथा टीका 10 ग्राम (70 प्रतिशत टच), चांदी का मंगलसूत्र 50 ग्राम (60 प्रतिशत टच), साड़ी, ब्लाउज व पेटीकोट 4-4 नग, चूड़ियां, श्रृगांर सामग्री, कलर एलईडी 32 इंच टी.व्ही. (एक वर्ष की वारंटी आईएसआई मार्क सहित), रेडियो, टेबल, पंखा, दीवाल घड़ी, स्टील आलमारी साढ़े 5 फीट, लोहे का 4x6 का प्लाई वाला पंलग, कंबल (रजाई), गद्दे, तकिया व चादर 2-2 नग, स्टील के 54 बर्तन थाली, प्लेट डिनर, प्लेट हलवा, गंज, गिलास, कटोरी, चम्मच, चिमटा, कढाई, तवा, परात, संसी, चम्मच छोटी, गुंडी, जग, बेलन व चौकी का सेट शामिल है। उन्होंने गुणवत्ताहीन सामग्री क्रय किये जाने की जानकारी मिलने पर कहा कि सभी वर-वधू हितग्राहियों को गुणवत्तायुक्त सामग्री प्रदाय की जायेगी । उन्होंने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित करते हुये निर्देश दिये कि सामग्री की गुणवत्ता की जांच करें और जांच में दोषी पाये गये व्यक्तियों के विरूध्द सख्त कार्यवाही करें । यदि ठेकेदार द्वारा गड़बड़ी की गई हो तो उसके विरूध्द एफआईआर दर्ज करें ।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लागू योजना के अंतर्गत आज सामूहिक विवाह अपने आपमें एक महान उत्सव है जिसमें कन्यादान किया जाता है । ऐसी मान्यता है कि जो कन्यादान करते हैं, वे सौभाग्यशाली माने जाते हैं । आज हमें एक नहीं, बल्कि 1334 कन्याओं के कन्यादान का अवसर प्राप्त हो रहा है जो सभी के लिये सौभाग्य की बात है । आज जो माता-पिता, बुजुर्ग व भाई कन्यादान कर रहे हैं, उन्हें पुण्य का लाभ मिलेगा तथा उनका जीवन सार्थक हो जायेगा । उन्होंने प्रारंभ में कन्या पूजन, दीप प्रज्जवलन व सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा वैदिक मंत्रोच्चार से वर-वधुओं द्वारा एक-दूसरे को पहनाई गई जयमाला के बाद सभी जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया । उन्होंने वैदिक रीति से कराये गये विवाह संस्कार में एक वेदी पर बैठे वर-वधुओं में सर्वश्री भगतराम यादव व स्वाति यादव, रीतेश कुमार अहके व भागवंती सरयाम, लवकेश यदुवंशी व रूपा सल्लाम और दीपक इवनाती व नीलकुमारी तुमराम के जोड़ों के साथ बैठकर पूजा अर्चना की एवं कन्यादान किया । उन्होंने प्रतीकस्वरूप शशी, संजीता, वैशाली, गायत्री, निशा आदि को 11-11 हजार रूपये के चेक वितरित किये । साथ ही गौंडी पध्दति से 938 जनजातीय जोड़ों का विवाह संपन्न कराने पर जनजाति समाज के गुरूदेव श्री सीताराम बरकड़े व उनकी टीम के सदस्यों का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया । उन्होंने भोजन व्यवस्था का भी अवलोकन किया और वर-वधुओं के साथ ही सभी परिजनों को भी भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ।
कार्यक्रम में नगरपालिक निगम के महापौर श्री विक्रम अहके ने वर-वधुओं को बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि एक साथ 1334 जोड़ों का यहां पर विवाह संपन्न हो रहा है । जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है व अविस्मरणीय पल है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा । आज हर बेटी की बहुत ही धूम-धाम से बारात निकाली गई है जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधुओं के परिजन और आम नागरिक भी शामिल हुये हैं । यह प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बहुत बड़ी सौगात है । कार्यक्रम में गुरूदेव श्री सीताराम बरकड़े व उनकी टीम के 22 सदस्यों ने गौंडी पध्दति से 938 जनजातीय जोड़ों का विवाह संपन्न कराया । इसके अलावा गायत्री परिवार द्वारा 368 जोड़ों का हिन्दू वैदिक रीति से विवाह, काजी द्वारा 12 मुस्लिम जोड़ों का निकाह और भंतेजी द्वारा 16 जोड़ों का बौध्द पध्दति से विवाह संपन्न कराया गया । कार्यक्रम में नगरपालिक निगम के कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर चंदेली ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी चन्द्रभान सिंह व श्री नाना भाऊ मोहोड़, पूर्व विधायक सर्वश्री पं.रमेश दुबे, ताराचंद बावरिया, नत्थनशाह कवरेती व मारोतराव खवसे, सिवनी के पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, नगरपालिक निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनू मागो, नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, सभी सभापति व पार्षदगण, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव व श्री रमेश पोफली, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व महापौर श्रीमती कांता सदारंग, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री कन्हईराम रघुवंशी, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह व परासिया श्री मनोज प्रजापति, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारी, सर्वश्री संतोष पारिक, संदीप रघुवंशी, रामेसिंह चौधरी, दिवाकर सदारंग, राजू परमार, परमजीत सिंह विज, अरविंद राजपूत, टीकाराम चंद्रवंशी व अन्य जनप्रतिनिधि, वर-वधुओं के परिजन, पत्रकार और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वाणी शुक्ला व श्री नरेन्द्र शक्रवार ने किया ।
बारात में शामिल हुआ अपार जन समूह- मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल की अगुआई में पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा से 1334 दूल्हों की बारात निकली जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, वर-वधू के परिजनों और पत्रकारों के साथ ही अपार जन समूह शामिल हुआ । लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी बारात में 2 डीजे, लगभग 8 बघ्घियां, लगभग 20 घोड़े और एक ऊंट पर जनप्रतिनिधियों और पैदल दूल्हों के काफिले में धमाल पार्टी भी बैंड बाजों व अपार जन समूह के साथ इनर ग्राउंड के लिये निकले । प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अन्य जनप्रतिनिधियों और बारातियों के साथ डीजे की धुन और धमाल पार्टी के बैंड-बाजों की धुन पर मार्ग में जगह-जगह डांस किया । यह बारात यात्रा सभी के लिये आकर्षण का केन्द्र रही।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने घराती बनकर किया दूल्हों का स्वागत- बारात में शामिल होने के बाद प्रभारी मंत्री श्री पटेल इनर ग्राउंड के मुख्य द्वार पर खड़े हुये तथा उन्होंने घराती बनकर वधुओं व उनके परिजनों की ओर से दूल्हों व उनके परिजनों का आत्मीय अभिनंदन किया ।
टिप्पणियाँ