जुन्नारदेव/नवेगांव - विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव ने टेंट संचालकों को जारी किया पत्र
विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव ने टेंट संचालकों को जारी किया पत्र
आलोचना न्यूज जुन्नारदेव/नवेगांव - अगर आप विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव क्षेत्र में अपना टेंट संचालित कर रहे हैं तो यह पत्र और खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव ने पत्र के माध्यम से समस्त टेंट संचालकों को सूचना दी है।
विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव तहसील जुन्नारदेव के अंतर्गत समस्त टेंट संचालकों को पत्र जारी कर सूचित किया गया है कि शादी विवाह पार्टी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में विद्युत वितरण कार्यालय नवेगांव से टीसी आवेदन जमा कर कनेक्शन से विद्युत का उपयोग करें।
बिना टीसी जमा किए विद्युत का उपयोग करने पर विद्युत धारा अधिनियम 135/138 के अंतर्गत शासकीय मामला दर्ज कर कार्रवाई की जावेगी।
चंचलेश साहू
टिप्पणियाँ