संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम कटकुही में विद्यार्थियों को कराया गया योगाभ्यास व प्राणायाम

चित्र
  ग्राम कटकुही में विद्यार्थियों को कराया गया योगाभ्यास व प्राणायाम आलोचना न्यूज जुन्नारदेव - जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाडे द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला मास्टर ट्रेनर एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे और सी.एच.ओ.डॉ.जागृति सैयाम के मार्गदर्शन में गत दिवस ग्राम कटकुही में विद्यार्थियों को योगाभ्यास व प्राणायाम कराया गया । हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कटकुही के योग प्रशिक्षक श्री राजेश चंदवंशी व योग सहायक श्री अमित सरयाम ने आदर्श शिवम स्कूल के विद्यार्थियों को योगाभ्यास व प्राणायाम कराया व उन्हें नशामुक्त जीवन जीने के लिये प्रेरित किया गया ।

जुन्नारदेव/नवेगांव - विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव ने टेंट संचालकों को जारी किया पत्र

चित्र
  विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव ने टेंट संचालकों को जारी किया पत्र आलोचना न्यूज जुन्नारदेव/नवेगांव - अगर आप विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव क्षेत्र में अपना टेंट संचालित कर रहे हैं तो यह पत्र और खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव ने पत्र के माध्यम से समस्त टेंट संचालकों को सूचना दी है। विद्युत वितरण केंद्र नवेगांव तहसील जुन्नारदेव  के अंतर्गत समस्त टेंट संचालकों को पत्र जारी कर सूचित किया गया है कि शादी विवाह पार्टी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में विद्युत वितरण कार्यालय नवेगांव से टीसी आवेदन जमा कर कनेक्शन से विद्युत का उपयोग करें। बिना टीसी जमा किए विद्युत का उपयोग करने पर विद्युत धारा अधिनियम 135/138 के अंतर्गत शासकीय मामला दर्ज कर कार्रवाई की जावेगी।     चंचलेश साहू

मोटर साइकल चोरी कर बदला कलर फिर भी पकड़ा गया आरोपी

चित्र
मोटर साइकल चोरी कर बदला कलर फिर भी पकड़ा गया आरोपी आलोचना न्यूज === जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाला पुलिस थाना नवेगांव थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम जम्बाकिरड़ी रोड के किनारे खड़ी हौंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 28 एम रेड 3853 को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 13/23 धारा 379 भा द वि का प्रकरण दर्ज कर जांच चालू की गई संदेही के आधार पर  निर्मल पिता गोविंद यदुवंशी उम्र 19 साल निवासी छिंदी कामथ और नितिन और करण पिता राजू अध्ययन सी उम्र 20 साल निवासी छिंदी कामथ को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटर साइन जिसकी कीमत ₹50000 को जप्त किया गया आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल टंकी में काला रंग कर दिया गया था एवं नंबर प्लेट बदल दी गई थी मूल नंबर प्लेट को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया गया  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही जिनकी सक्रियता से वाहन बरामद किया वाहन चालक ने वाहन पाते ही थाना प्रभारी का आभा...