छिन्दवाड़ा जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 28 जनवरी तक मनाया जायेगा आनंद उत्सव

 जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 28 जनवरी तक मनाया जायेगा आनंद उत्सव

नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किये जाने के लिये विकासखंड और नगरीय स्तर पर अधिकारी नियुक्त

आलोचना न्यूज छिंदवाड़ा == राज्य शासन के अध्यात्म विभाग द्वारा आगामी 14 से 28 जनवरी





2023 के मध्य आनंद उत्सव 2023 मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिससे जीवन्त सामुदायिक जीवन व नागरिकों की जिंदगी में आनंद का संचार हो सके तथा नागरिकों में सहभागिता व उत्साह बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता से आनंद में वृध्दि हो सके । यह आनंद उत्सव नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 चरणों में होंगे जिसमें प्रथम चरण में ग्राम व नगरीय क्षेत्रों, व्दितीय चरण में विकासखंड और तृतीय चरण में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर से प्रचलित परंपरागत खेल-कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्साकशी, चेयर रेस, पिठ्ठू/सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़ आदि और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक आदि व स्थानीय स्तर पर तय अन्य कार्यक्रम किये जा सकेंगे । कार्यक्रम के पश्चात गतिविधियों पर आधारित फोटो/वीडियो प्रतियोगिता भी होगी जिसमें प्रथम, व्दितीय व तृतीय पुरूस्कार दिये जायेंगे । राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिले में 14 से 28 जनवरी 2023 के मध्य आनंद उत्सव 2023 मनाये जाने के संबंध में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किये जाने के लिये विकासखंड स्तर पर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी और नगरीय क्षेत्र के लिये आयुक्त नगरपालिक निगम व मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को विकासखंडवार व नगरीय क्षेत्रवार आनंद उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर नियत तिथि के अंतर्गत किये जाने वाले आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय सीमा में करते हुये की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं ।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि जिले में 14 से 28 जनवरी 2023 के मध्य आनंद उत्सव 2023 मनाये जाने के संबंध में विकासखंड स्तर पर कार्य संपादन के लिये विकासखंड छिंदवाड़ा में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा, चौरई व बिछुआ में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई, सौंसर व मोहखेड़ में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर, पांढुर्णा में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णां, जुन्नारदेव व तामिया में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव, अमरवाड़ा व हर्रई में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा और परासिया में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी परासिया तथा नगरीय क्षेत्र में नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में आयुक्त नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा एवं नगरपालिका परासिया, जुन्नारदेव, दमुआ, चौरई, सौंसर, पांढुर्णा व अमरवाड़ा और नगर पंचायत न्यूटन चिखली, चांदामेटा बुटरिया, बड़कुही, चांद, बिछुआ, लोधीखेड़ा, मोहगांव हवेली, पिपलानारायणवार व हर्रई में संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नियुक्त किया गया है ।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में 14 से 24 जनवरी, विकाखंड स्तर पर 24 से 28 जनवरी और जिला स्तर पर तिथि निर्धारित कर 4 फरवरी के पूर्व आनंद उत्सव का आयोजन किया जायेगा । सभी आनंद उत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार कर आनंद उत्सव स्थल से संबध्द ग्रामों/मोहल्लों के लोगों को इस आयोजन के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जायेगा । ये आयोजन इस तरह से किये जायेंगे कि समारोह की गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों जैसे महिला-पुरूष, सभी आयु वर्ग के नागरिक, दिव्यांग आदि शामिल हो सकें । कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला/पुरूषों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये उनके अनुकूल गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा जिससे यह कार्यक्रम सभी के आनंद का स्रोत बन सके । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों को 2 से 4 पंचायतों के समूह में बांट कर प्रत्येक समूह में सम्मिलित ग्राम पंचायतों की आपसी सहमति से चयनित स्थल पर आनंद उत्सव का आयोजन किया जायेगा। ऐसी पंचायतें जिनकी आबादी 5 हजार या उससे अधिक है, वहां पृथक से आनंद उत्सव स्थल बनाया जा सकता है । जिस ग्राम में आनंद उत्सव का आयोजन होगा उसे नोडल ग्राम पंचायत कहा जायेगा और कलस्टर में शामिल सभी ग्राम पंचायतों के सभी गांव निर्धारित आनंद उत्सव स्थल में हिस्सा लेंगे । इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्र की आबादी को दखते हुये आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक नगर में एक या एक से अधिक स्थलों पर आनंद उत्सव का आयोजन किया जा सकेगा।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि आनंद उत्सव के आयोजन के बाद इन कार्यक्रमों के फोटो व वीडियो के लिये एक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जो गतिविधियों के फोटो/वीडियों पर आधारित होगी । कोई भी इच्छुक नागरिक राज्य आनंद संस्थान की बेवसाइट www.anandsansthanmp.in के टेब पर बनाये गये लिंक पर 5 फरवरी तक स्वयं की जानकारी सहित अधिकतम 3 फोटो व 2 वीडियो अपलोउ कर सकेंगे। वीडियो लगभग 2 मिनिट व फोटो का साईज 3 एम.बी.तक होना चाहिये । प्रतिभागियों के प्रोत्साहन के लिये विजेता प्रतिभागियों को फोटो और वीडियो के लिये पृथक-पृथक 25 हजार रूपये का प्रथम, 15 हजार रूपये का व्दितीय और 10 हजार रूपये का तृतीय पुरूस्कार की राशि प्रदान की जायेगी । यदि एक ही फोटो/वीडियो एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा भेजा जाता है तो जिस व्यक्ति की एंट्री पहले होगी, चयनित होने पर पुरूस्कार उसी को प्रदान किया जायेगा । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल