छिन्दवाड़ा जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 28 जनवरी तक मनाया जायेगा आनंद उत्सव

जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 से 28 जनवरी तक मनाया जायेगा आनंद उत्सव नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किये जाने के लिये विकासखंड और नगरीय स्तर पर अधिकारी नियुक्त आलोचना न्यूज छिंदवाड़ा == राज्य शासन के अध्यात्म विभाग द्वारा आगामी 14 से 28 जनवरी 2023 के मध्य आनंद उत्सव 2023 मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिससे जीवन्त सामुदायिक जीवन व नागरिकों की जिंदगी में आनंद का संचार हो सके तथा नागरिकों में सहभागिता व उत्साह बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता से आनंद में वृध्दि हो सके । यह आनंद उत्सव नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 चरणों में होंगे जिसमें प्रथम चरण में ग्राम व नगरीय क्षेत्रों, व्दितीय चरण में विकासखंड और तृतीय चरण में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । आनंद उत्सव में प्रमुख रूप से स्थानीय तौर से प्रचलित परंपरागत खेल-कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्साकशी, चेयर रेस, पिठ्ठू/सितोलिया, चम्मच दौड़, नीबू दौड़ आदि और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक आदि व स्थानी...