चौरई में सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बैठक संपन्।
आलोचना एक्सप्रेस चौरई === आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषण अभियान और बाल कुपोषण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकासखंड चौरई के सामुदायिक भवन में आज सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.एचपी सतनामी व डॉ.देवेन्द्र पालीवाल द्वारा खंड स्तरीय महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर आयुष पध्दति से बाल कुपोषण में सुपुष्टि योग से क्षीरपाक को बनाने की विधि व उपयोग, कुपोषण से बचाव, रोकथाम के उपाय, प्रसव पूर्व उचित आहार विहार, दिनचर्या, योगा-प्राणयाम, किशोर बालक-बालिका स्वास्थ्य, एनीमिया आदि विषयों पर स्वास्थ्य जागरुकता की जानकारी दी गई । बैठक में योगा प्रशिक्षक डॉ.पवन नेमा द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजर को योग, गर्भावस्था के दौरान एवं किशोरी बालिकाओं को साथ ही सामान्य नागरिकों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, पद्मासन, सिहासन, ध्यान तिर्यक आसन, अर्धहलासन, हलासन, वृक्षासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, भ्रामरी आदि योग क्रियायें करवाई गईं । कार्यक्रम में लगभग 115 महिलाओं को कुपोषण एवं योग संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुश्री रचना ठाकुर और महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अभिषेक वर्मा का विशेष सहयोग रहा ।
टिप्पणियाँ