चौरई जैन समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन
छिंदवाड़ा
तारण तरण जैन समाज हेतु हर्ष का विषय
*अखिल भारतीय तारण तरण युवा परिषद
चौरई:-- चौरई जैन समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन समाज अध्यक्ष श्री विनोद जी एवं उपाध्यक्ष श्री संजय सुकान्त जी सचिव श्री पूनम चंद जी , सुभाषचंद्र जैन जी,ओमप्रकाश जैन जी,राजेंद्र जैन जी, कमलेशकांत जैन जी ,जिनेंद्र जैन जी, प्रमोद जैन जी, लोकाश जैन जी, ओर वरिष्ठो कि उपास्थिती मे युवा परिषद के रुप मे समाज ओर युवाओं द्वारा नियुक्त किऐ गए मंच संचालन तारण जैन, कमलेशकांत जैन द्वारा किया गया. युवा परिषद पदाधिकारी गण .
1 🛕 *रमन जैन अध्यक्ष युवा परिषद* .
2 🛕 *राजा जैन कुन्डा उपाध्यक्ष युवा परिषद*
3 🛕 *दिपक जैन डैनी उपाध्यक्ष युवा परिषद*
4 🛕 *आनंद जैन आई सैक्ट कम्युटर सचिव युवा परिषद*
5 🛕 *प्रभात जैन कोषाध्यक्ष युवा परिषद*
6🛕 *विजेंद्र जैन सह सचिव युवा परिषद*
7 🛕 *दिपांश जैन सह सचिव युवा परिषद*
*ओर साथ ही समाज द्वारा प्रन्तिय और राष्ट्रीय युवा परिषद इकाई के लिए समाज से 2 नाम नियुक्त किए गए जो आगे जाएंगे*
1🛕 *श्री शिरिष जैन जी तारण तरण युवा परिषद प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के रुप नियुक्त किए गए*
2 🛕 *श्री अनुराग जैन(बंटी भाईया) जी तारण तरण युवा परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किए गए
टिप्पणियाँ