छिंदवाड़ा = आयोजित शिविरों के साथ ही प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश

 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संबंध में कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक


आयोजित शिविरों के साथ ही प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश

आलोचना न्यूज छिंदवाड़ा ,==   राज्य



शासन निर्देशानुसार 17 सितंबर से जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतवार घर-घर सर्वे कार्य किया जाकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत केंद्र और राज्य शासन की चिन्हांकित 33 योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों को सैचुरेट किया जाना है। अभियान के अंतर्गत सर्वे का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और शिविर अपने सही उद्देश्य को प्राप्त करे, इसके लिए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर अभी तक आयोजित हो चुके शिविरों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय और क्लस्टर अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से शामिल हुए, जबकि सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।

   बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने गत दिवस दिए गए निर्देशानुसार ब्लॉकवाइज आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की और निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, उस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने और पंजीयन की व्यवस्था तो करें हीं, साथ ही जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाएं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को भी शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सुमन ने सभी एसडीएम और जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सहायक आपूर्ति अधिकारियों के माध्यम से सभी गैस एजेंसियों के क्षेत्र निर्धारित करते हुए उन्हें ग्राम पंचायतों का आवंटन करें और उज्ज्वला योजना के पात्र हितग्राहियों को कनेक्शन दिलवाना सुनिश्चित करें । बैंक संबंधी योजनाओं के जितने आवेदन प्राप्त हुए हैं, सभी के प्रकरण बैंकों में प्रेषित हो जाएं। बैठक में श्री सुमन द्वारा परिवार सर्वे की जानकारी, प्राप्त आवेदनों के ऑनलाईन दर्ज किये जाने की स्थिति, जनपद व नगरीय निकायवार आयोजित शिविरों के विरूध्द प्राप्त आवेदनों की जानकारी, प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं निराकरण के ऑनलाईन अपडेशन की स्थिति, केसीसी सैचुरेशन में गैप की जानकारी व लक्ष्य निर्धारण, पशुपालन एवं मत्स्यपालन के लक्ष्य के अनुसार प्राप्त आवेदनों व बैंक में प्रेषण की स्थिति, मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना की प्रगति, उज्जवला योजना की प्रगति, स्व-सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज और आयुष्मान कार्ड में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई और सामने आये गैप व कमियों को दूर करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन और विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल