संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौरई अखिल विद्यार्थी परिषद नवीन इकाई का किया गया गठन विनय शर्मा को बनाया गया नगर महामंत्री

चित्र
चौरई अखिल विद्यार्थी परिषद नवीन इकाई का किया गया गठन विनय शर्मा को बनाया गया नगर महामंत्री छात्रों के अंदर संगठन को लेकर दिखा भारी उत्साह।। छिंदवाड़ा जिले के तहसील चौरई में इकाई कार्यकारणी की आज पुनः नई घोषणा हुई  नगरमंत्री विनय ने मीडिया को जानकारी देकर बताया की कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवम् मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया  कोरोना के विगत वर्षो के बाद कार्यकारणी की घोषणा हुई है एवम् सभी युवाओं के अंदर संगठन में कार्य करने को लेकर भारी उत्साह है कार्यकारणी की घोषणा विभाग संगठन मंत्री एवम् जिला संयोजक उज्ज्वल पटेल द्वारा की गई जिसमे पूर्व नगरमंत्री शुभम रघुवंशी , की उपस्थिति में विनय शर्मा को नगर मंत्री पद देकर सम्मानित किया गया और नगर उपाध्यक्ष अनुज शर्मा, महाविद्यालय कार्य प्रमुख भानु शर्मा, तकनीक कार्य प्रमुख आकाश साहू स्टडी प्रमुख राहुल साहू नगर उपाध्यक्ष अर्पित रघुवंशी सह मंत्री उदय भारद्वाज प्रवीण वर्मा रौनक परिहार कार्यालय प्रमुख सुगम शर्मा SFS प्रमुख नाजिल अली SFD प्रमुख योगीश  विद्यालय कार्य प्रमुख जय भार्गव NSS प्रमुख संभव जैन NCC ...

चौरई जैन समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन

चित्र
 छिंदवाड़ा  तारण तरण जैन  समाज हेतु हर्ष का विषय *अखिल भारतीय तारण तरण युवा परिषद चौरई:--  चौरई जैन समाज की नवीन कार्यकारिणी का  गठन समाज अध्यक्ष श्री विनोद जी एवं उपाध्यक्ष श्री संजय सुकान्त जी सचिव श्री पूनम चंद जी , सुभाषचंद्र जैन जी,ओमप्रकाश जैन जी,राजेंद्र जैन जी, कमलेशकांत जैन जी ,जिनेंद्र जैन जी, प्रमोद जैन जी, लोकाश जैन जी, ओर वरिष्ठो कि उपास्थिती मे युवा परिषद के रुप मे समाज ओर युवाओं द्वारा नियुक्त किऐ गए मंच संचालन तारण जैन, कमलेशकांत जैन द्वारा किया गया. युवा परिषद पदाधिकारी गण . 1 🛕 *रमन जैन  अध्यक्ष युवा परिषद* . 2 🛕 *राजा जैन कुन्डा उपाध्यक्ष युवा परिषद* 3 🛕 *दिपक जैन डैनी उपाध्यक्ष युवा परिषद* 4 🛕 *आनंद जैन आई सैक्ट कम्युटर सचिव युवा परिषद* 5 🛕 *प्रभात जैन कोषाध्यक्ष युवा परिषद* 6🛕 *विजेंद्र जैन सह सचिव युवा परिषद* 7 🛕 *दिपांश जैन सह सचिव युवा परिषद*  *ओर साथ ही समाज द्वारा प्रन्तिय और राष्ट्रीय युवा परिषद इकाई के लिए समाज से 2 नाम नियुक्त किए गए जो आगे जाएंगे* 1🛕 *श्री शिरिष जैन जी तारण तरण युवा परिषद प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य ...

छिंदवाड़ा = आयोजित शिविरों के साथ ही प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश

चित्र
  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संबंध में कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक आयोजित शिविरों के साथ ही प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश आलोचना न्यूज छिंदवाड़ा ,==   राज्य शासन निर्देशानुसार 17 सितंबर से जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतवार घर-घर सर्वे कार्य किया जाकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत केंद्र और राज्य शासन की चिन्हांकित 33 योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों को सैचुरेट किया जाना है। अभियान के अंतर्गत सर्वे का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और शिविर अपने सही उद्देश्य को प्राप्त करे, इसके लिए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर अभी तक आयोजित हो चुके शिविरों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय और क्लस्टर अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से शामिल हुए, जबकि सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।    बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने गत दिवस दिए गए निर्देशानुसार ब्लॉकवाइज आयुष्मान कार्ड की प्रगत...

चौरई== मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना पंचायत भवन थांवरी में हुआ शुभारंभ

चित्र
    मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना पंचायत भवन थांवरी में हुआ शुभारंभ   आलोचना न्यूज चौरई == मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजना अंतर्गत लाभ दिलाये जाने के लिए पंचायत भवन में शिविर लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजना का लाभ मिले विशेष कार्यक्रम के तहत आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन से किया गया एवं आये हुए अतिथियों का स्वागत  किया गया सरकारी विभाग से नोडल अधिकारी एवं समस्त सरकारी अमला  के समस्त विभाग जैसे शिक्षा स्वास्थ्य कृषि खाद्य के अधिकारी कर्मचारीयो ने समस्या सुनी  और उन्हें समाधान करने के लिए कदम उठाए गए कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अल्पना सनत बेलवंशी हरिनारायण शर्मा गजमोहन शर्मा जनपद सदस्य रामप्यारी सुमरलाल विश्वकर्मा पर्यवेक्षक नंदकिशोर बेलवंशी  उपसरपंच नारायण सिंह चौधरी  रहेश चंद्रवंशी मनोज यादव सज्जेलाल चंद्रवंशी ग्राम सचिव शिवकुमार वर्मा राजेश वर्मा काशी राम वर्मा एवं ग्राम के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे

मध्यप्रदेश ==पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

चित्र
  पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार राजराजेश्वरी मां त्रिपुरसुंदरी के मंदिर के समीप परिसर में श्री द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी को विधि- विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ भू- समाधि देकर अंतिम संस्कार किया गया। स्वामी जी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी जी के समाधि स्थल पर जाकर नमन किया।       इस मौके पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव मौजूद थे।

चौरई में सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बैठक संपन्।

चित्र
  चौरई में सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बैठक संपन्।  आलोचना एक्सप्रेस चौरई === आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पोषण अभियान और बाल कुपोषण  कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकासखंड चौरई के सामुदायिक भवन में आज सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.एचपी सतनामी व डॉ.देवेन्द्र पालीवाल  द्वारा खंड स्तरीय महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर आयुष पध्दति से बाल कुपोषण में सुपुष्टि योग से क्षीरपाक को बनाने की विधि व उपयोग, कुपोषण से बचाव, रोकथाम के उपाय, प्रसव पूर्व उचित आहार विहार, दिनचर्या, योगा-प्राणयाम, किशोर बालक-बालिका स्वास्थ्य, एनीमिया आदि विषयों पर स्वास्थ्य जागरुकता की जानकारी दी गई । बैठक में योगा प्रशिक्षक डॉ.पवन नेमा द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजर को  योग, गर्भावस्था के दौरान एवं किशोरी बालिकाओं को साथ ही सामान्य नागरिकों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, पद्मासन, सिहासन, ध्यान तिर्यक आसन, अर्धहलासन, हलासन, वृक्षासन, अनुलोम-विलोम,  कपालभाति, भस्त्रिका,...

शासकीय महाविद्यालय चौरई में मनाया गया शिक्षक दिवस

चित्र
 छिंदवाड़ा शासकीय महाविद्यालय चौरई में मनाया गया शिक्षक दिवस  चौरई :-- शिक्षक दिवस का कार्यक्रम चौरई महाविद्यालय में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया एवं सभी छात्रों ने जोर-शोर से इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र ने शिक्षकों का किया श्रीफल से स्वागत वंदन अभिनंदन एवं छात्र और शिक्षक तक के जीवन के बीच की नज़दीकियों से अवगत कराते हुए बच्चों को मार्गदर्शन एवं उज्जवल भविष्य तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के रास्ते बताएं एवं सभी सभी शिक्षकों का छात्रों द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम बहुत ही शांति से कॉलेज कैंपस में मनाया गया जिसमें कॉलेज के सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे जिसमें छात्रों द्वारा भानु प्रसाद शर्मा सत्यम विनय उदित सुगम भोला आदित्य अंकित नवीन अनुज भूमि शिवांगी एवं समस्त छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम को आयोजित कर शिक्षक दिवस को महाविद्यालय में यादगार बनाया