जिले को मिलेगी नये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन की सौगात

 

जिले को मिलेगी नये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन की सौगात



सर्किट हाउस व ट्रॉमा यूनिट का होगा उन्नयन


सिविल सर्जन, सीएमएचओ कार्यालय और 3 अतिरिक्त वेयर हाउस का भी होगा निर्माण


पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत जिले द्वारा प्रेषित

प्रस्ताव राज्य स्तरीय साधिकार समिति द्वारा चयनित

आलोचना न्यूज == नर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के उपरांत राज्य स्तरीय साधिकार समिति को प्रेषित प्रस्ताव को राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयनित कर लिया गया है जिससे जिले को कई निर्माण कार्यों की सौगात मिलेगी। योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय साधिकार समिति द्वारा अनुमानित लागत 69.50 करोड़ रूपये निर्माण कार्यों के प्रस्ताव का चयन कर प्रारंभिक अनुमोदन दे दिया गया है। इसके बाद डीपीआर बनाने और आगे की अन्य कार्यवाहियां की जायेंगी जिससे जिला मुख्यालय में वर्तमान कलेक्ट्रेट परिसर में ही नवीन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें कलेक्टर कार्यालय के अलावा 23 जिला स्तरीय कार्यालय और सभाकक्ष का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सर्किट हाउस का उन्नयन कार्य व 4 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिला अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन व सीएमएचओ कार्यालय का निर्माण कार्य और ट्रॉमा यूनिट का उन्नयन कार्य किया जाएगा। इनके अलावा जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और आबकारी विभाग के 3 वेयर हाउस का निर्माण कार्य इमलीखेड़ा में शासकीय भूमि पर किया जाएगा।

           जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना में सिंचाई विभाग कॉलोनी, सिविल सर्जन आवास गृह एवं आबकारी विभाग के वेयरहाउस की भूमि को शामिल किया गया है। निर्माण कार्यों की लागत के अलावा योजना से शासकीय कोष में लगभग 11.50 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त होगी। योजना के लागू होने से छिंदवाड़ा शहर के विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। शासन द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन के लिए म.प्र.गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। योजना के अंतर्गत जिले के प्रस्ताव का प्रारंभिक अनुमोदन गुरुवार को प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में राज्य स्तरीय साधिकार समिति द्वारा दिया गया। इस वीडियो कांफ्रेंस में जिला एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया व एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह के साथ ही हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी और संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल