चौरई==कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका प्रशासक से शपथग्रहण को लेकर मांगी जानकारी।

कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका प्रशासक से शपथग्रहण को लेकर मांगी जानकारी।

आलोचना न्यूज चौरई- कांग्रेस पार्टी से 6 निर्वाचित पार्षदगण एवं सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद चौरई ने विगत दिनों 17.8.2022 काे चौरई नगर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में शासकीय कार्य दिवस में भाजपा नगर मंडल द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तहसीलदार के द्वारा शपथ दिलाने के संबंध में पत्र सौंपकर जानकारी चाही गई कि उक्त कार्यक्रम भाजपा नगर मंडल का होने के बावजूद शासकीय कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में पहुंच कर अन्य 6 निर्वाचित पार्षदों को न बुलाकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया है। जिसको लेकर आज सभी निर्वाचित पार्षदों एवं सांसद प्रतिनिधि ने प्रशासक नगर पालिका परिषद चौरई को पत्र लिखकर जानकारी की चाही है कि उक्त कार्यक्रम निजी कार्यक्रम था तो कार्यक्रम में शासकीय कार्य दिवस में शासकीय कर्मचारी उपस्थित क्यों रहे और यदि कार्यक्रम शासकीय था तो निर्वाचित अन्य 6 पार्षदों काे क्यों नही बुलाया गया।
इस दौरान-अर्जुन सिंह रघुवंशी पार्षद वार्ड क्र. 1 चौरई, अमित चौरसिया पार्षद वार्ड क्र. 4 चौरई, प्रदीप सनोडिया पार्षद वार्ड क्र. 9 चौरई, श्रीमती पुष्पा राउत पार्षद वार्ड क्र. 11 चौरई, श्रीमती फरजाना मंसूरी पार्षद वार्ड क्र. 12 चौरई, श्रीमती चित्र अंकित पांडे पार्षद वार्ड क्र. 13 चौरई, सांसद प्रतिनिधि अंकित पांडे, शहीद मंसूरी, अमिताभ गोलू राउत, एवं अन्य जन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ