संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौरई==फुटकर व्यापारी संघ चौरई द्वारा आज पोला पर्व पर आए सभी बैल जोड़ियों को पारितोषिक स्वरूप इनाम वितरण किया गया

चित्र
  फुटकर व्यापारी संघ चौरई द्वारा आज पोला पर्व पर आए सभी बैल जोड़ियों को पारितोषिक स्वरूप इनाम वितरण किया गया  आलोचना न्यूज चौरई==दिनांक 27/8/ 2022 दिन शनिवार को चौरई वार्ड क्रमांक 5 महावीर हनुमान मंदिर मोहल्ले में किसान व पशुपालकों द्वारा बैलों को सजावट वह तैयार कर मनमोहक दृश्य के साथ महावीर मोहल्ला हनुमान मंदिर में लाया गया जिसमें सद्भावना मंच द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पोला पर्व का आयोजन किया गया जिसमें सभी पशुपालकों और किसानों को उपहार स्वरूप इनाम वितरण किया गया आगामी समय में और अधिक से अधिक बैल जोड़ी को साज सज्जा सजावट के साथ लाने के लिए आग्रह भी किया गया इस कार्यक्रम में फुटकर व्यापारी संघ चौरई द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद मालानी जी ,के टीकू पाल जी, गोपाल चौरसिया जी ,नीलू सोनी जी, राजू अरविंद शर्मा जी, सीताराम ठाकुर जी जगदीश वर्मा जी ,राम ठाकुर जी ,पन्ना डेहरिया जी, विकास शर्मा जी, फुटकर व्यापारी संघ अध्यक्ष अंकित महाजन एवं समस्त नगरवासी व किसान पशुपालक उपस्थित रहे

जिले को मिलेगी नये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन की सौगात

चित्र
  जिले को मिलेगी नये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन की सौगात सर्किट हाउस व ट्रॉमा यूनिट का होगा उन्नयन सिविल सर्जन, सीएमएचओ कार्यालय और 3 अतिरिक्त वेयर हाउस का भी होगा निर्माण पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत जिले द्वारा प्रेषित प्रस्ताव राज्य स्तरीय साधिकार समिति द्वारा चयनित आलोचना न्यूज == नर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन के उपरांत राज्य स्तरीय साधिकार समिति को प्रेषित प्रस्ताव को राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयनित कर लिया गया है जिससे जिले को कई निर्माण कार्यों की सौगात मिलेगी। योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय साधिकार समिति द्वारा अनुमानित लागत 69.50 करोड़ रूपये निर्माण कार्यों के प्रस्ताव का चयन कर प्रारंभिक अनुमोदन दे दिया गया है। इसके बाद डीपीआर बनाने और आगे की अन्य कार्यवाहियां की जायेंगी जिससे जिला मुख्यालय में वर्तमान कलेक्ट्रेट परिसर में ही नवीन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें कलेक्टर कार्यालय के अलावा 23 जिला स्तरीय कार्यालय और सभाकक्ष का निर्माण किया जाएगा। साथ ही सर्किट हाउस का उन्नयन कार्य व 4 अतिरिक्...

चौरई==कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका प्रशासक से शपथग्रहण को लेकर मांगी जानकारी।

चित्र
  कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका प्रशासक से शपथग्रहण को लेकर मांगी जानकारी। आलोचना न्यूज चौरई- कांग्रेस पार्टी से 6 निर्वाचित पार्षदगण एवं सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद चौरई ने विगत दिनों 17.8.2022  काे चौरई नगर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में शासकीय कार्य दिवस में  भाजपा नगर मंडल द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तहसीलदार के द्वारा शपथ दिलाने के संबंध में पत्र सौंपकर जानकारी चाही गई कि उक्त कार्यक्रम भाजपा नगर मंडल का होने के बावजूद शासकीय कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में पहुंच कर अन्य 6 निर्वाचित पार्षदों को न बुलाकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया है। जिसको लेकर आज सभी निर्वाचित पार्षदों एवं सांसद प्रतिनिधि ने प्रशासक नगर पालिका परिषद चौरई को पत्र लिखकर जानकारी की चाही है कि उक्त कार्यक्रम निजी कार्यक्रम था तो कार्यक्रम में शासकीय कार्य दिवस में शासकीय कर्मचारी उपस्थित क्यों रहे और यदि कार्यक्रम शासकीय था तो निर्वाचित अन्य 6 पार्षदों काे क्यों नही बुलाया गया। इस दौरान-अर्जुन सिंह रघुवंशी पार्षद वार्ड क्र. 1 चौरई, अमित चौरसिया पार्षद वार...

पर्वतारोही भावना डेहरिया ने यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊँचे शिखर माउंट एल्ब्रुस के शिखर पर स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा, एवरेस्ट भी कर चुकी हैं फतह

चित्र
  पर्वतारोही भावना डेहरिया ने यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊँचे शिखर माउंट एल्ब्रुस के शिखर पर स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा, एवरेस्ट भी कर चुकी हैं फतह  आलोचना एक्सप्रेस == मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के ग्राम तामिया की माउंटेनियर भावना डेहरिया ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन जब पूरा भारत देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा था, तब यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (रूस) पर तिरंगा लहराकर देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। एवरेस्ट विजेता भावना समुद्र तल से 5642 मीटर (18510 फीट) की ऊंचाई वाली यूरोप की इस चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंचीं। माउंट एल्ब्रुस चोटी रूस-जॉर्जिया बॉर्डर पर स्थित है। उल्लेखनीय है कि 30 साल की भावना डेहरिया छिंदवाड़ा के गांव तामिया की रहने वाली हैं और 15 महीने की बेटी की मां हैं। बेटी के जन्म के बाद यह भावना का पहला पर्वतारोहण अभियान था। पर्वतारोही भावना 22 मई 2019 को माउंट एवरेस्ट के शिखर पर फतह हासिल करने वाली मध्यप्रदेश की प्रथम महिलाओं में से एक है। उन्होंने वर्ष 2019 में दीपावली के दिन अफ्रीका म...

जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे ध्वजारोहण

चित्र
  जिले के प्रभारी मंत्री श्री पटेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे ध्वजारोहण आलोचना न्यूज=== प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड छिन्दवाड़ा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस समारोह में मुख्य अतिथि का आगमन प्रात: 8:58 बजे होगा तथा वे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं सलामी लेने के बाद प्रात: 9:05 से 9:15 बजे तक परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्य अतिथि प्रात: 9:15 से 9:35 बजे तक मुख्यमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करेंगे। मुख्य अतिथि प्रात: 9:35 से 10 बजे तक हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट और प्रात: 10 से 10:40 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रात: 10:40 से 11:15 बजे तक प्रशस्ति पत्र/पुरस्कार वितरित करेंगे। Chanchlesh sahu

हर घर तिरंगा अभियान की जनजागरूकता के लिए छिंदवाड़ा शहर में निकाली गई वृहद तिरंगा रैली

चित्र
  हर घर तिरंगा अभियान की जनजागरूकता के लिए छिंदवाड़ा शहर में निकाली गई वृहद तिरंगा रैली आलोचना एक्सप्रेस === आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल के निर्देशन में जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा छिंदवाड़ा शहर में वृहद तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को आईजी जबलपुर श्री उमेश जोगा द्वारा  पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, सीएसपी श्रीमती प्रियंका पांडे, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, डीएसपी ट्रैफिक श्री सुदेश सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह व आर.आई.श्री प्रवीण पाण्डेय सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। यह रैली पुलिस ग्राउंड छ...

चौरई ===ग्राम पंचायत राजलवाड़ी में चौरई विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
  छिंदवाड़ा ग्राम पंचायत राजलवाड़ी में चौरई विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया चौरई:-मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार एवं माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति चौरई जिला छिंदवाड़ा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में न्यायाधीश श्री शरद कुमार गुप्त अपर सत्र न्यायाधीश चौरई रूपेंद्र सिंह मडावी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चौरई एवं न्यायाधीश श्री रामप्रसाद सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चोरई उपस्थित रहे अपर सत्र न्यायाधीश शरद कुमार गुप्त द्वारा ग्रामीणजनों को नालसा आदिवासियों का संरक्षण एवं उनके प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं ग्रामीण नेशनल लोक अदालत दिनांक 15 अगस्त 2022 के संबंध में ग्रामीण जनों को जानकारी दी गई नए देशों द्वारा ग्रामीण जनों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई एवं समस्याओं  से संबंधित आवेदन तहसील विधिक सेवा समिति चोरई में प्रस्तुत करने एवं उनके आवेदनों पर अपने स्तर पर कार्रवाई हेतु ग्रामीण जनों को आश्वासन किया गया अंत मे...