चौरई==फुटकर व्यापारी संघ चौरई द्वारा आज पोला पर्व पर आए सभी बैल जोड़ियों को पारितोषिक स्वरूप इनाम वितरण किया गया

फुटकर व्यापारी संघ चौरई द्वारा आज पोला पर्व पर आए सभी बैल जोड़ियों को पारितोषिक स्वरूप इनाम वितरण किया गया आलोचना न्यूज चौरई==दिनांक 27/8/ 2022 दिन शनिवार को चौरई वार्ड क्रमांक 5 महावीर हनुमान मंदिर मोहल्ले में किसान व पशुपालकों द्वारा बैलों को सजावट वह तैयार कर मनमोहक दृश्य के साथ महावीर मोहल्ला हनुमान मंदिर में लाया गया जिसमें सद्भावना मंच द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पोला पर्व का आयोजन किया गया जिसमें सभी पशुपालकों और किसानों को उपहार स्वरूप इनाम वितरण किया गया आगामी समय में और अधिक से अधिक बैल जोड़ी को साज सज्जा सजावट के साथ लाने के लिए आग्रह भी किया गया इस कार्यक्रम में फुटकर व्यापारी संघ चौरई द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद मालानी जी ,के टीकू पाल जी, गोपाल चौरसिया जी ,नीलू सोनी जी, राजू अरविंद शर्मा जी, सीताराम ठाकुर जी जगदीश वर्मा जी ,राम ठाकुर जी ,पन्ना डेहरिया जी, विकास शर्मा जी, फुटकर व्यापारी संघ अध्यक्ष अंकित महाजन एवं समस्त नगरवासी व किसान पशुपालक उपस्थित रहे