छिंदवाड़ा::== किसकी बनेगी जिला पंचायत में सरकार
किसकी बनेगी जिला पंचायत में सरकार
आज हो सकती है घोषणा?
काग्रेस = 12
बीजेपी= 11
छिंदवाड़ा:::== जिला पंचायत को लेकर अब तक सामने आए स्थिति में कुल 26 क्षेत्रों में से कांग्रेस को अभी तक 12 समर्थित प्रत्याशी में जीत मिली है वही दावे किए जा रहे हैं कि तीन अन्य समर्थन के साथ कांग्रेश कुल 15 सीटें अपने खाते में होने का दावा कर रही है लेकिन भाजपा समर्थित 11 प्रत्याशी जीत कर आए हैं वही एक पर गोंडवाना एक निर्दलीय और क्षेत्र क्रमांक 8 से जीत रहे प्रत्याशी किस पाले में हैं इसको लेकर अभी तक असमंजस बना हुआ है हालांकि इसे कांग्रेश अपना बता रही है कांग्रेश के दावे के विरुद्ध भाजपा 14 सदस्यों के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है जिला पंचायत में सरकार किसकी होगी इसका फैसला शुक्रवार को ही हो जाएगा हालांकि गुरुवार को भी काफी कुछ समय स्पष्ट हो चुका है लेकिन जिला पंचायत क्षेत्र के ट्यूबलेशन के साथ विजई प्रत्याशी की घोषणा शुक्रवार को होगी।
जानिए किन-किन तहसीलों में कौन-कौन से सदस्य।
छिंदवाड़ा==क्षेत्र क्रमांक 17 से अमित सक्सेना कांग्रेश क्षेत्र क्रमांक 18 से मनोज वानखेड़े कांग्रेश।
मोहखेड़== क्षेत्र क्रमांक 14 से बिंदु लाल सिंह बट्टी BJP क्षेत्र क्रमांक 15 से ललिता विलास घोघे बीजेपी क्षेत्र क्रमांक 16 से ममता मदन साहू बीजेपी
जुन्नारदेव== क्षेत्र क्रमांक 11 से जानकी खरे कांग्रेश क्षेत्र क्रमांक 12 से शकुंतला माउस कर कांग्रेश क्षेत्र क्रमांक 13 से अरुण परते निर्दलीय
परासिया=== क्षेत्र क्रमांक 7 से अरुण यदुवंशी बीजेपी क्षेत्र क्रमांक 8 से संजय पुनार निर्दलीय क्षेत्र क्रमांक 9 से पूनम किशोर कांग्रेश क्षेत्र क्रमांक 10 से कमलेश उईकेकके बीजेपी
अमरवाड़ा== क्षेत्र क्रमांक 5 से लेखवती जंघेला बीजेपी क्षेत्र क्रमांक 6 से चंपालाल कुर्चे कांग्रेश
हर्रई===क्षेत्र क्रमांक 3 से महेश इवानती गोंडवाना क्षेत्र क्रमांक 4 से केसर नेताम कांग्रेश।
तामिया=== क्षेत्र क्रमांक 1 से रंजना ठाकुर कांग्रेश क्षेत्र क्रमांक 2 से नवीन मरकाम कांग्रेश।
पांडुरना====क्षेत्र क्रमांक 26 से सुनंदा डोंगरे भाजपा क्षेत्र क्रमांक 25 से ललिता कुमरे भाजपा।
सौसर=== क्षेत्र क्रमांक 23 से संदीप मोहोड BJP क्षेत्र क्रमांक 24 से नीलिमा नरेंद्र पाटिल कांग्रेश।
बिछुआ=== क्षेत्र क्रमांक 22 से पंच कालिका कंडकालिका परतेती भाजपा।
चौरई=== क्षेत्र क्रमांक 19 से संगीता तीरथ ठाकुर कांग्रेश क्षेत्र क्रमांक 20 से कुसुम ऋषि वर्मा कांग्रेश क्षेत्र क्रमांक 21 से लखन वर्मा भाजपा।
Chanchlesh sahu
टिप्पणियाँ