छिंदवाड़ा ===जिले में 28 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभागियों का वायुदूत एप में पंजीयन और पौधों की फोटो अपलोड करने के निर्देश

 जिले में 28 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान अधिक से


अधिक प्रतिभागियों का वायुदूत एप में पंजीयन और पौधों की फोटो अपलोड करने के निर्देश



आलोचना न्यूज छिंदवाड़ा ===जिले में आगामी 28 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान जनसहभागिता से अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण महाअभियान का आयोजन किया गया है । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा इस संबंध में सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि 28 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभागियों का वायुदूत एप में पंजीयन और पौधों की फोटो अपलोड किये जाने की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें और प्रतिदिन की प्रगति से नोडल अधिकारी एवं उप संचालक कृषि को ई-मेल आई.डी. पर अवगत करायें । उन्होंने इस संबंध में सभी अधिकारियों को जिले में लगभग 1.50 लाख से अधिक पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया है।

      कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदायों और स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से 15 अगस्त तक जिले में भी प्रदेशव्यापी पौधारोपण महाअभियान चलाया जायेगा । इस अभियान से जुड़ने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण का पंजीयन अंकुर कार्यक्रम के वायुदूत-अंकुर एप पर किया जाना अनिवार्य है तथा प्रत्येक रोपित पौधे की फोटो भी एप पर अपलोड की जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी से इस प्रदेशव्यापी पौधारोपण महाअभियान से जुड़ने की अपील की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल