छिन्दवाड़ा नगर में ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’’ समारोह का आयोजन संपन्न
छिन्दवाड़ा नगर में ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’’ समारोह का आयोजन संपन्न
प्रभारी मंत्री श्री पटेल वी.सी. द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुये शामिल
आलोचना एक्सप्रेस ===केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. छिन्दवाड़ा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत के आज जिला मुख्यालय पर चन्द्रप्रभा लॉन चंदनगांव गुरैया रोड छिन्दवाड़ा में ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’’ समारोह संपन्न हुआ । कार्यक्रम में प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल वी.सी. के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये ।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग और बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए किया गया है । बिजली महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके । कार्यक्रम में म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के शहर संभाग छिन्दवाड़ा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’’ समारोह में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा सेन्ट्रल पावर सेक्टर इंटरप्राईजेस से समन्वय कर जिला प्रशासन के माध्यम से ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, बिजली क्षेत्र की उपलब्धियों पर लघु फिल्म, योजनाओं आदि का प्रदर्शन बैनर, पोस्टर, ऑडियो, विजुअल, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और बिजली के लाभों पर प्रकाश डालते हुये पिछले कुछ वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास की चर्चा की तथा अपने अनुभव साझा किए ।
टिप्पणियाँ