संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छिन्दवाड़ा नगर में ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’’ समारोह का आयोजन संपन्न

चित्र
  छिन्दवाड़ा नगर में ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’’ समारोह का आयोजन संपन्न प्रभारी मंत्री श्री पटेल वी.सी. द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुये शामिल आलोचना एक्सप्रेस ===केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. छिन्दवाड़ा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत के आज जिला मुख्यालय पर चन्द्रप्रभा लॉन चंदनगांव गुरैया रोड छिन्दवाड़ा में ‘‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’’ समारोह संपन्न हुआ । कार्यक्रम में प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल वी.सी. के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये ।       प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग और बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए किया गया है । बिजली महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके । कार्यक्रम में म.प्र.पूर्व क्षेत्र...

चौरई====जिले के चौरई में स्थित सहकारिता विभाग के सोयाबीन प्रसंस्करण संयंत्र के प्लांट और मशीनरी के विक्रय का लिया गया निर्णय

चित्र
  जिले के चौरई में स्थित सहकारिता विभाग के सोयाबीन प्रसंस्करण संयंत्र के प्लांट और मशीनरी के विक्रय का लिया गया निर्णय छिन्दवाड़ा आलोचना News  = ==अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया ने बताया कि म.प्र.लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा जिले के चौरई में स्थित सहकारिता विभाग के सोयाबीन प्रसंस्करण संयंत्र के प्लांट और मशीनरी का निविदा मूल्य 2.27 करोड़ रूपये निर्धारित कर इसके विक्रय का निर्णय लिया गया है । साथ ही निविदा भी जारी की गई है जिसकी अंतिम तिथि 2 अगस्त है । निविदा के लिये www.mptenders.gov.in पर ई-टेण्डर किया जा सकता है । विस्तृत जानकारी के लिये म.प्र.लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग के सहायक प्रबंधक श्री अर्पित पटेल से मोबाईल नंबर 8770289015 पर संपर्क किया जा सकता है ।

छिंदवाड़ा ===जिले में 28 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभागियों का वायुदूत एप में पंजीयन और पौधों की फोटो अपलोड करने के निर्देश

चित्र
  जिले में 28 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभागियों का वायुदूत एप में पंजीयन और पौधों की फोटो अपलोड करने के निर्देश आलोचना न्यूज छिंदवाड़ा ===जिले में आगामी 28 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान जनसहभागिता से अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण महाअभियान का आयोजन किया गया है । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा इस संबंध में सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि 28 जुलाई से 15 अगस्त के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभागियों का वायुदूत एप में पंजीयन और पौधों की फोटो अपलोड किये जाने की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें और प्रतिदिन की प्रगति से नोडल अधिकारी एवं उप संचालक कृषि को ई-मेल आई.डी. पर अवगत करायें । उन्होंने इस संबंध में सभी अधिकारियों को जिले में लगभग 1.50 लाख से अधिक पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया है।       कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदायों और स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से 15 अगस्त तक जिले में भी प्रदेशव्...

छिंदवाड़ा::== किसकी बनेगी जिला पंचायत में सरकार

चित्र
  किसकी बनेगी जिला पंचायत में सरकार आज हो सकती है घोषणा? काग्रेस = 12 बीजेपी= 11 छिंदवाड़ा:::== जिला पंचायत को लेकर अब तक सामने आए स्थिति में कुल 26 क्षेत्रों में से कांग्रेस को अभी तक 12 समर्थित प्रत्याशी में जीत मिली है वही दावे किए जा रहे हैं कि तीन अन्य समर्थन के साथ कांग्रेश कुल 15 सीटें अपने खाते में होने का दावा कर रही है लेकिन भाजपा समर्थित 11 प्रत्याशी जीत कर आए हैं वही एक पर गोंडवाना एक निर्दलीय और क्षेत्र क्रमांक 8 से जीत रहे प्रत्याशी किस पाले में हैं इसको लेकर अभी तक असमंजस बना हुआ है हालांकि इसे कांग्रेश अपना बता रही है कांग्रेश के दावे के विरुद्ध भाजपा 14 सदस्यों के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है जिला पंचायत में सरकार किसकी होगी इसका फैसला शुक्रवार को ही हो जाएगा हालांकि गुरुवार को भी काफी कुछ समय स्पष्ट हो चुका है लेकिन जिला पंचायत क्षेत्र के ट्यूबलेशन के साथ विजई प्रत्याशी की घोषणा शुक्रवार को होगी। जानिए किन-किन तहसीलों में कौन-कौन से सदस्य। छिंदवाड़ा==क्षेत्र क्रमांक 17 से अमित सक्सेना कांग्रेश क्षेत्र क्रमांक 18 से मनोज वानखेड़े कांग्रेश। मोहखेड़== क्षेत्र क्...