चौरई विकासखंड के जनपद सभाक़क्ष में नरवाई में आग लगाने से रोकने के लिये कार्यशाला का आयोजन।

 *छिंदवाड़ा*

*चौरई:-- चौरई विकासखंड के जनपद सभाक़क्ष में नरवाई में आग लगाने से रोकने के लिये कार्यशाला का आयोजन



किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे  जी की उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो एवं किसानो को शपथ दिलाई कि हम न तो नरवाई में आग लगायेंगे एवं न ही किसी को नरवाई में आग लगाने देगे।पूर्व विधायक ने कहा कि पंचायत स्तरीय आपदाप्रवंधन समिति के माध्यम से जागरुक कर एवं निगरानी कर इसे रोका जा सकता है ।कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर ओ॰पी॰ सनोडिया ने कहा कि यदि किसान समझाइस के बाद भी नरवाई में आग लगायेंग़े तो उनके विरूद्ध प्रावधान अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।एसडीओपी चौरई ने भी किसानो से क़ानून हाथ में नहीं लेने की अपील की उन्होंने कहा ज़िले में धारा 144 के तहत नरवाई में आग लगाना ग़ैरक़ानूनी बताया।कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिंह द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुये किसान भाइयों से अपील क़ी कि नरवाई में आग न लगाये बल्कि उन्नत कृषि यंत्रो का उपयोग कर उसे खेत में ही मिलाये साथ ही भूसा बनायें

अपनी मिट्टी का स्वास्थ सुधारें।कार्यक्रम में सहायक कृषि यंत्री समीर पटेल द्वारा पावरपोईंटप्रजेंटेंशन के माध्यम से उन्नत कृषियंत्रो की जानकारी किसानो को दी गई


*कार्यक्रम में एसडीओ कृषि निलकंठ पटवारी सहायक संचालक दीपक चौरसिया तहसीलदार श्री महेश अग्रवाल सीईओ जनपद चौरई एसएडीओ उमेश पाटिल कृषि विभाग राजस्व विभाग पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल