चौरई पुलिस की बड़ी कार्यवाही। नामी सूदखोर पर पुलिस ने कसा शिकंज



*👊 ➡️चौरई पुलिस की बड़ी कार्यवाही‼️*


*➡️नामी सूदखोर पर पुलिस ने कसा शिकंजा*


*➡️गरीब की खून-पसीने की कमाई को दीमक बन चाट रहा था सूदखोर*


*➡️ एक लाख रुपए की की रकम व्याज पर देकर 10 प्रतिशत की दर से एक साल से वसूल रहा था व्याज* *

*➡सूदखोरों में मचा हड़कंप, पुलिस तेज करेगी कार्रवाई*


 *‼️चौरई थाना में अप.क्र.  199/2022 धारा 294, 384 ताहि 3, 4 म. प्र.त्रणियो का सरंक्षण अधि. 1937 के तहत मामला दर्ज*
 
*आरोपी  जिसके खिलाफ हुआ मामला दर्ज :-रोमिंश उर्फ रितिल जैन पिता रवि जैन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुंडा थाना चौरई* 
 
     *पूरा मामला कुछ इस तरह का है आरोपी रोमिश उर्फ रितिल जैन पिता रवि जैन निवासी ग्राम कुंडा द्धारा अवैध ब्याज की राशि वसूल करना एवं चैक को बैंक में लगाकर बाउंस कराने की धमकी देकर माँ बहन की गंदी -  गंदी गालिया देना ।*
      *प्रवीण सनोडिया पिता चंद्रकुमार सनोडिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना चौरई का निवासी हैं जिसने आवेदन देकर बताया कि दिनांक 18/07/2020 को मेरे पिता चन्द्रकुमार सनाडिया नें कुंडा निवासी रोमिश जैन से एक लाख रूपये नगद उधार ब्जाज पर लिये थे और रोमिश जैन ने मेरे पिता को 10 प्रतिशत की दर से पूरे पैसे का ब्याज देने का बोला था । बदले में रोमिश जैन पिता चंद्रकुमार सनोडिया से अमानत के रुप में स्टैंट बैंक शाखा के खाते का एक कोरा चैक अपने हस्ताक्षर करके रोमिश जैन को दिये थे । चैक नंबर याद नही है,  उस समय किशोर सनोडिया भी सामने था, जिसमे रोमिश जैन राजी था उसके  कुछ माह बाद मेरे पिता चन्द्रकुमार सनाडिया ने रोमिश जैन को एक लाख रूपये ब्याज राशि सहित उसके कहे अनुसार 01 लाख 42 हजार रूपये वापस कर दिये थे मेरे पिता ने रोमिश जैन से अपना चैक वापस माँगा और बोले कि लेनदेन खत्म हो गया है चैक वापस कर दो । तो रोमिश जैन कहने लगा कि चैक घर मे रखा है वापस कर दूगाँ बार बार चैक वापस माँगने पर चैक वापस नही दिया फिर बोलने लगा कि अभी तुम्हारा 75 हजार रुपये ब्याज का बाकी है जब तक बची ब्याज की राशि नही देगा चैक वापस नही करूगाँ । किशोर सनोडिया और मेरे पिता ने कई बार रोमिश को बोला कि ब्याज सहित राशि वापस हो गई चैक वापस कर दो । जो चैक वापस नही कर रहा है एंव चैक को बैक मे लगाकर बाऊँस कराने का भय दिखाकर धमकी देता है और माँ बहन की गंदी -  गंदी गालिया देता है । श्रीमान जी मेरे पिता जी शासकीय सेवक हैं उन्होने जरूरत होने पर रोमिश से नगद उधार ब्याज से पैसा लिया था किंतु रोमिश जैन बात से मुकर कर अनाप सनाप ब्याज दर लगाकर हमारी रकम को बढाकर चढाकर वसूल करना चाहता है जबकि पिता के द्वारा पैसा लेने की तारीख के कुछ माह बाद ही पूरा पैसा ब्याज सहित दे दिये हैं किंतु रामिश जैन ब्याज के नाम पर पिता जी का चैक रखकर परेशान कर रहा है रामिश जैन कुंडा एंव आसपास के क्षेत्रो के गरीब लोगो को मनमर्जी ब्याज दरो पर पैसा देकर वसूली करता है जबकि रोमिश के पास पैसा ब्याज मे देने का कोई वैध अधिकार नही है रोमिश जैन गुंडा गर्दी बताकर पैसा ब्याज मे उधार देता है एंव अधिक ब्याज दरो पर वसूली कर अवैध लाभ कमाता है ।* 
  प्रार्थी के आवेदन पत्र* *पर* *रोमिश जैन के विरूध्द कडी से कडी कानूनी कार्यवाही* की गई थी।*
*इस मामले की विवेचना जिला पुलिस अधीक्षक* *विवेक अग्रवाल*के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा द्वारा की गई*

*🌀सूदखोरों में मचा हड़कंप, पुलिस की निरंतर होगी कार्रवाई--*
*आज चौरई थाना क्षेत्र के इस सूदखोर पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर लिए जाने के बाद अन्य सभी सूदखोरों में हड़कंप मच गया है, उधर पुलिस ने ऐसे मामलों पर संवेदनशीलता बरतते हुए तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है। साहूकारी के नाम पर गरीब लोगों के धन एवं संपत्ति हड़पने की कोशिश में लगे शहर के कई सूदखोरों की जानकारी पुलिस के पास मौजूद है, जिस पर भविष्य में पुलिस बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल