संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौरई विकासखंड के जनपद सभाक़क्ष में नरवाई में आग लगाने से रोकने के लिये कार्यशाला का आयोजन।

चित्र
 * छिंदवाड़ा* *चौरई:-- चौरई विकासखंड के जनपद सभाक़क्ष में नरवाई में आग लगाने से रोकने के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे  जी की उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो एवं किसानो को शपथ दिलाई कि हम न तो नरवाई में आग लगायेंगे एवं न ही किसी को नरवाई में आग लगाने देगे।पूर्व विधायक ने कहा कि पंचायत स्तरीय आपदाप्रवंधन समिति के माध्यम से जागरुक कर एवं निगरानी कर इसे रोका जा सकता है ।कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर ओ॰पी॰ सनोडिया ने कहा कि यदि किसान समझाइस के बाद भी नरवाई में आग लगायेंग़े तो उनके विरूद्ध प्रावधान अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।एसडीओपी चौरई ने भी किसानो से क़ानून हाथ में नहीं लेने की अपील की उन्होंने कहा ज़िले में धारा 144 के तहत नरवाई में आग लगाना ग़ैरक़ानूनी बताया।कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिंह द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुये किसान भाइयों से अपील क़ी कि नरवाई में आग न लगाये बल्कि उन्नत कृषि यंत्रो का उपयोग कर उसे खेत में ही मिलाये साथ ही भूसा बनायें अपनी मिट्टी का स्वास्थ सुधारें।कार्यक्र...

भाजपा विधानसभा चौरई ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

चित्र
  🛑 भाजपा विधानसभा चौरई ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर। ➡️ जिले के भाजपा नेताओ के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम । ➡️ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू , भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक श्री पं रमेश दुबे, पूर्व मंत्री श्री चंद्रभान सिंह चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रमेश पोफली, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शेसराव यादव, नगर निगम पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र मिगलानी, लोधी समाज जिलाध्यक्ष श्री अतरलाल पटेल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री संजय पटेल, अजजा जिलाध्यक्ष श्री वीरपाल इनवाती के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ। 🛑 शिविर के संयोजक जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र रघुवंशी का कार्यक्रम के दौरान केक काटकर मनाया गया जन्मदिन । 🛑 शिविर में करीब 3 हजार लोगो का हुआ परीक्षण । ➡️ कोरोना काल में सेवाए देने वाले विधानसभा के कोरोना योद्धाओं का भाजपा नेताओ ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान 

चौरई पुलिस की बड़ी कार्यवाही। नामी सूदखोर पर पुलिस ने कसा शिकंज

चित्र
* 👊 ➡️चौरई पुलिस की बड़ी कार्यवाही‼️* * ➡️नामी सूदखोर पर पुलिस ने कसा शिकंजा* * ➡️गरीब की खून-पसीने की कमाई को दीमक बन चाट रहा था सूदखोर* *➡️ एक लाख रुपए की की रकम व्याज पर देकर 10 प्रतिशत की दर से एक साल से वसूल रहा था व्याज* * *➡सूदखोरों में मचा हड़कंप, पुलिस तेज करेगी कार्रवाई*  *‼️चौरई थाना में अप.क्र.  199/2022 धारा 294, 384 ताहि 3, 4 म. प्र.त्रणियो का सरंक्षण अधि. 1937 के तहत मामला दर्ज*   *आरोपी  जिसके खिलाफ हुआ मामला दर्ज :-रोमिंश उर्फ रितिल जैन पिता रवि जैन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुंडा थाना चौरई*         *पूरा मामला कुछ इस तरह का है आरोपी रोमिश उर्फ रितिल जैन पिता रवि जैन निवासी ग्राम कुंडा द्धारा अवैध ब्याज की राशि वसूल करना एवं चैक को बैंक में लगाकर बाउंस कराने की धमकी देकर माँ बहन की गंदी -  गंदी गालिया देना ।*       *प्रवीण सनोडिया पिता चंद्रकुमार सनोडिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना चौरई का निवासी हैं जिसने आवेदन देकर बताया कि दिनांक 18/07/2020 को मेरे पिता चन्द्रकुमार सनाडिया नें कुंडा निवासी रो...

श्रीकांत साहू बने युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष*

चित्र
 * श्रीकांत साहू बने युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष* चौरई:-मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी छिन्दवाड़ा के लाडले युवा दिलों की धड़कन युवा सांसद माननीय नकुलनाथ जी माननीय गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी छिन्दवाड़ा अध्यक्ष माननीय विश्वनाथ ओकटे जी जिला युवक कांग्रेस छिन्दवाड़ा के जिला अध्यक्ष एकलब्य अहके जी  चौरई विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय सुजीतसिंग   चौधरी जी,पूर्व विधायक गम्भीरसिंग चौधरी जी ब्लाक कांग्रेस कमेटी चौरई के अध्यक्ष माननीय बैजूलाल वर्मा,समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन पटेल जी,ईश्वर सिंग चौधरी जी ,हरिश्चंद्र पटेल जी ,नसीम खान जी ,जुगलकिशोर तिवारी जी,बसन्त महोरे जी, रतिराम वर्माजी,अमित चौरसिया, आशीष वर्मा जी,महेश जम्होरे जी,रामु वर्मा जी,कन्हैया वर्मा जी, विंदुमती रघुवंशी जी,जुगराज पन्द्रम जी,के सहमति से *श्रीकांत साहू जी झिलमिली* को *ब्लाक अध्यक्ष* ब्लाक युवक कांग्रेस चौरई बनाये जाने पर सभी मित्र मंडली युवक कांग्रेस पदाधिकारी युवा नेताओ ने बधाई दी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने आशीर्वाद दिया  ।

विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने पेयजल आपूर्ति हेतु ग्राम पंचायतों को सोपा टैंकर।

चित्र
विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने पेयजल आपूर्ति हेतु ग्राम पंचायतों को सोपा टैंकर। आलोचना एक्सप्रेस चौरई-=== 4 मार्च 2022 को ग्राम पंचायत सलकनी, एवं ग्राम पंचायत धनोरा के ग्राम मडुआढाना में पेयजल आपूर्ति हेतु माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों की उपस्थिति विधायक निधि से पानी टैंकरों कर किया वितरण। *माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने ग्राम बींझावाड़ा में श्री अखिलेश ठाकुर जी के यहां आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित होकर क्षेत्र की खुशहाली के लिए मनोकामना की कथा वाचक व्यासगादी पर विराजमान महाराज श्री रामायणी जी का पुष्माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त  किया। इस दौरान- माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी, चौरई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेजूलाल वर्मा जी, नवीन पटेल जी, तीरथ सिंह ठाकुर जी, जुगल किशोर तिवारी जी, ईश्वर सिंह चौधरी जी, दशरथ सनोडिया जी, सुशील सक्सेना जी, अनुराग महेश्वरी जी, रतिराम वर्मा जी, हरिराम पटेल जी, रॉबी सिंह ठाकुर जी, राम तिवारी जी, राय सिंह ठाकुर जी, श्याम सिंह ठाकुर जी, ऋषि पटेल जी, घनश्याम सनोडिया जी, सरपंच ग्राम पंचायत सलकनी, पंक...