चौरई::= आलोक संघ के जिलाध्यक्ष जयपाल जघेला बने

 आलोक संघ के जिलाध्यक्ष जयपाल जघेला बने




 आलोचना न्यूज चौरई:-अखिल भारतीय लोधी लोधा अधिकारी कर्मचारी संघ(आलोक संघ) छिन्दवाड़ा का निर्वाचन आशीर्वाद लॉन हसनपुर रोड चौरई में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ जिसमें लोधी सामाज के वरिष्ठजंन अजबसिंग लोधी लखनकुमार वर्मा बैजूलाल वर्मा लोधी सामाज जिलाअध्यक्ष अतरलाल पटेल उपाध्यक्ष मेहताब पटेल रतिराम वर्मा बिनोद वर्मा हरिओम वर्मा आशीष वर्मा राजेन्द्र जघेला आदि अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ   एवं जिसमे मुख्यअथिति  निर्वाचन समिति नरसिंगपुर जबलपुर बालाघाट सिवनी से आलोक संघ के प्रदेश एवं अनेक जिला से चुनाव प्रभारी आये हुए थे उन्ही के नेतत्व एवं मार्गदर्शन में निर्वाचन सम्पन्न हुआ 

नव निर्वचित निर्विरोध जिला अध्यक्ष जयपाल जघेला जी महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ममता जघेला चमेली जघेला नीलम वर्मा राजेन्द्र वर्मा पूरन वर्मा  को बनाया गया एवं विभिन्न पदों कार्यकरणी बनाई पदों का विस्तार कर जिम्मेदारी दी गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल