छिंदवाड़ा::- गोवंश तस्करों का गढ बना छिंदवाडा़ पकडाये वाहन पर नही हो रही कडी़ कार्यवाही

 गोवंश तस्करों का गढ बना छिंदवाडा़ पकडाये वाहन पर नही हो रही कडी़ कार्यवाही

आलोचना न्यूज़ छिंदवाडा़:- छिंदवाडा़ जिले के अंतर्गत रोजाना जिले से गोवंशो की खाली गाड़ियो से लेकर तो भरी गाड़िया जा रही है ओर  संगठन द्वारा लगातार 3 से 4 दिनों के बीच गौवंश से भरी गाड़ियो को पकड़ा भी जा रहा है लेकिन गाड़िया आसानी से छूट जाने के कारण कार्यकर्ताओ में निराशा देखी जा रही है लगातार जिले से गौवंश तस्करी हो रही है लगातार तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपनाकर तस्करी कर रहे है इन पर ना कोई सख्त कार्यवाही नही होने के कारण तस्करो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं

👉 गोवंश तस्करी के नरसिंहपुर से जुड़े हैं तार

राष्ट्रीय हिंदू सेना जिलाध्यक्ष यमन साहू का कहना है कि बार बार गोवंशो की गाड़िया पकड़ा जाने के बाद तस्करी का गढ़ कहे जाने वाला नरसिंहपुर के साथ साथ छिंदवाड़ा  चांद परासिया मोहखेड़ इन आदि क्षेत्रों के तार नरसिंहपुर से जुड़े होने का दावा करते हैं हैं जो पूरी गाड़िया नरसिंहपुर से भरवाकर छिंदवाड़ा जिले से बेधड़क पार हो रही है बजरंगियो द्वारा अपनी जान जोखिम मे डालकर गौवंश से भरी गाडिया पकड रहे लेकिन वाहनो मे ना कडी कार्यवाही हो रही है ना कोई राजसात की कार्यवाही हो रही है

इनका कहना-👇👇
w

राष्ट्रीय हिंदू सेना छात्र परिषद जिलाध्यक्ष विजय गौली* ने कहा कि एक ही वाहन 3 से 4 बार पकडा रहे है लेकिन आसानी से छूट जा रहे है प्रशासन द्वारा गोवंश तस्करी पर यदि जल्दी रोक नही लगाई गई तो राष्ट्रीय हिंदू सेना संगठन द्वारा जल्द ही नागपुर छिंदवाड़ा नेशनल मार्ग बंद कर चक्का जाम को लेकर रूप रेखा तैयार की जाएंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल