छिंदवाड़ा/चौरई::- विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।

विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ ।





आलोचना न्यूज़ चौरई- 24 जनवरी 2022 को सहारा क्रिकेट क्लब बेलखेड़ा के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मा. विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन। विशेष अतिथि के रुप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तीरथ सिंह ठाकुर जी, शिवकुमार बैस जी, सुनील पटेल जी उपस्थित रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रथम विजेता टीम ग्राम केरिया को ₹11000 रुपए एवं ट्रॉफी और उपविजेता रही ग्राम चीजगांव की टीम को राशि ₹5000 एवं ट्रॉफी उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदान की गई।


विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने अपने संबोधन में विजेता एवं उपविजेता टीमों के  खेल की प्रशंसा करते हुए विजेता एवं उपविजेता दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रतिस्पर्धा होने के कारण एक टीम को विजेता एवं दूसरी टीम को उपविजेता घोषित किया जाता है उप शब्द जुड़े होने से निराश की जगह नहीं बनती क्योंकि दोनों ही टीमों के साथ में विजेता शब्द जुड़ा हुआ है इस तरह के आयोजनों के लिए हम जनप्रतिनिधियों के तरफ से हर संभव मदद हमेशा प्रदान की जावेगी साथ ही आयोजन समिति सहारा क्रिकेट क्लब बेलखेड़ा को भी सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।


*इस दौरान- मा. विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तीरथ सिंह ठाकुर जी, शिवकुमार बैस जी, सुनील पटेल जी, सुधीर चंदेल जी, लेखराम पाल जी, नीरज चोरिया जी, नीलेश चंदेल जी, बृजेश भलावी जी, मनेस भलावी जी, योगेश चोरिया कृष्णा राय जी, सुनील राय जी, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल