छिंदवाड़ा चौरई ::- कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय नकुल नाथ जी।

 

कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय नकुल नाथ जी।


आलोचना न्यूज़ चौरई-कांग्रेस द्वारा कराये गये विकासकार्यों, जनहितकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराएं कार्यकर्ता हमारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जनता को कांग्रेस की रीती नीति व विकास कार्यों की जानकारी देनी होगी। उक्त उदगार जिले के सांसद नकुलनाथ ने आज चौरई के आशीर्वाद लॉन में कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर कही। उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं से मैं हमेशा मिलता रहता हूँ परंतु आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलना नहीं हो पा रहा था इसलिये मेरी इच्छा थी कि मैं आप कार्यकर्ताओं से मिलकर आपसे चर्चा करू। इसलिये मैं पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने हेतू दौरा कर रहा हूँ। मा. सांसद नकुलनाथ जी चौरई ब्लॉक की सभी 9 क्षेत्रीय कमेटियों के कार्यकर्ताओं से मिले परिचय कर उनका हालचाल जाना साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी व उनके निराकरण हेतू कार्यकर्ताओं को आश्वासन भी दिया।*


*जिला कांग्रेस अध्यक्ष मा.विश्वनाथ ओक्टे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हमारे जिले का सौभाग्य है कि हमें मा. कमलनाथ जी एवं मा. नकुलनाथ जी जैसा नेतृत्व मिला इनके नेतृत्व में छिंदवाड़ा जिला एक मॉडल जिला बन सका है ओर इनके नेतृत्व में विकास की यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी।*


*मा. विधायक चौधरी सुजीतसिंह ने इस अवसर पर ने सांसद नकुलनाथ जी को धन्यवाद देते हुये कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुये बताया कि कांग्रेस सरकार की स्वीकृत जिले के लिये बनी समूह नलजल योजना जिससे कि चौरई विधानसभा के 280 ग्राम लाभान्वित होंगे उसे भाजपा की वर्तमान सरकार ने रोक लगा रखी थी सांसद नकुलनाथ जी के प्रयासों से ही पुनः उसका काम जल्द शुरू होगा। कोरोना काल की दूसरी लहर में चौरई क्षेत्र के लिये की गई मदद के लिये विधायक श्री चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी व सांसद श्री नकुलनाथ का आभार व्यक्त किया। साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं से तीसरी लहर से बचाव हेतू मास्क सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।*


*इस अवसर पर सांसद नकुलनाथ जी के साथ विधायक चौधरी सुजीतसिंह जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे जी, जिला पर्यावेक्षक श्रीमती नेहा सिंह जी, चौरई पर्यावेक्षक अशोक तिवारी जी, ब्लॉक अध्यक्ष बैजू वर्मा जी, गुरुचरण खरे जी, पूर्व विधायक चौधरी गंभीरसिंह जी, आनन्द बक्षी जी, पूर्व न.पा. अध्यक्ष





ओमप्रकाश अग्रवाल जी, तीरथ ठाकुर जी, नवीन पटेल जी, बंटी पटेल जी, महिला कांग्रेस से बिंदुमती रघुवंशी जी सहित चौरई ब्लॉक कांग्रेस के सभी 9 क्षेत्रीय समिती के अध्यक्षगण, समन्वयक, प्रभारी, वरिष्ठ व युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।* 


*कार्यक्रम के समापन पर चौरई कांग्रेस के युवा नेता अस्मित चौधरी जी के जन्मदिन पर सांसद नकुलनाथ जी ने केक कटवाकर अस्मित चौधरी जी को बधाई दी। साथ ही अपने चौरई प्रवास पर सांसद नकुलनाथ जी ब्लॉक सेवा दल के अध्यक्ष रामू वर्मा के घर पहुँचे व उनके पुत्र के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल