विकासखंड संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न

 विकासखंड संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न



*आज दिनांक 31 दिसंबर 2021 को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चौरई के सभागृह में मा. विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी व पूर्व विधायक मा. पंडित रमेश कुमार दुबे जी एवं चौरई विकासखंड के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकासखंड संकट प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।


बैठक में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के संबंध में चर्चा एवं ओमीक्रोन वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों काे दृष्टि रखते हुए रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही या सुनिश्चित किए जाने हेतु चर्चाएं की गई।*


*माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने अपने संबोधन में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना काल में बेहतर कार्य एवं वैक्सीनेशन के लिए धन्यवाद दिया एवं चौरई विकासखंड अंतर्गत चांद  में काेविड इलाज के लिए के 50 बिस्तर के इंतजाम के लिए व चौरई विकासखंड अंतर्गत चौरई, चांद एवं बिछुआ ने बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था किए जाने व रोको टोको अभियान अंतर्गत  आम आदमीयाें काे होने वाली परेशानियों का भी ख्याल रखने के निर्देशित किया गया।*


*इस महत्वपूर्ण बैठक में-  माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी पूर्व विधायक पंडित रमेश कुमार दुबे जी, बैजूलाल वर्मा जी, लेखराम पटेल जी, वीरपाल इनवाती जी, राधेश्याम रघुवंशी जी, बालमुकुंद अयोध्यी जी, ऋषि वैष्णव जी, डॉ. कामेंद्र ठाकुर जी, सुरेंद्र सोनी जी, दीपक दुबे जी, अमित सोनी जी, अमिताभ राऊत जी, पंकज साहू जी, संतोष वर्मा जी, शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों में  ओमप्रकाश सनोडिया जी अ.वि.अ. चौरई, पी.एस.बालरे जी, अ.वि.अ. पुलिस चौरई, महेश अग्रवाल जी तहसीलदार चौरई,  आशीष उपाध्याय जी, तहसीलदार चांद, गीता राहंगडाले नायब तहसीलदार चौरई, शशि विश्वकर्मा जी थाना प्रभारी चौरई,  डॉ नितिन कुमार बमना जी सीएमओ चौरई, दीपक डेहरिया जी थाना प्रभारी चांद, मुकेश श्रीवास्तव जी बीआरसी चौरई, आरके बघेल जी बीईओ चौरई, अभयराज सिंह सीएमओ नगर पालिका चौरई, अभिषेक वर्मा जी सीडीपीओ चौरई, जी.एस. ठेपे जी सी.ई.ओ चौरई, रवि मुकाशी जी जेएसओ फूड चौरई, रोहिणी बघेले जी एई चौरई, दिशा डेहरिया जी सी.एम.ओ चांद, शेख आशिक सब इंजीनियर नगरपालिका चौरई, पत्रकार  एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासकीय कर्मचारीगण, उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल