संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छिंदवाड़ा/चौरई::- विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।

चित्र
विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ । आलोचना न्यूज़ चौरई- 24 जनवरी 2022 को सहारा क्रिकेट क्लब बेलखेड़ा के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का मा. विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन। विशेष अतिथि के रुप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तीरथ सिंह ठाकुर जी, शिवकुमार बैस जी, सुनील पटेल जी उपस्थित रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रथम विजेता टीम ग्राम केरिया को ₹11000 रुपए एवं ट्रॉफी और उपविजेता रही ग्राम चीजगांव की टीम को राशि ₹5000 एवं ट्रॉफी उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदान की गई। विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने अपने संबोधन में विजेता एवं उपविजेता टीमों के  खेल की प्रशंसा करते हुए विजेता एवं उपविजेता दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रतिस्पर्धा होने के कारण एक टीम को विजेता एवं दूसरी टीम को उपविजेता घोषित किया जाता है उप शब्द जुड़े होने से निराश की जगह नहीं बनती क्योंकि दोनों ही टीमों के साथ में विजेता शब्द जुड़ा हुआ है इस तरह के आयोजनों के लिए हम जनप्रतिनिधियों के तरफ से हर संभव मदद हमेशा प्रदान की जावेगी साथ ही आयो...

छिंदवाड़ा चौरई ::- कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय नकुल नाथ जी।

चित्र
  कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय नकुल नाथ जी। आलोचना न्यूज़ चौरई-कांग्रेस द्वारा कराये गये विकासकार्यों, जनहितकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराएं कार्यकर्ता हमारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जनता को कांग्रेस की रीती नीति व विकास कार्यों की जानकारी देनी होगी। उक्त उदगार जिले के सांसद नकुलनाथ ने आज चौरई के आशीर्वाद लॉन में कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर कही। उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं से मैं हमेशा मिलता रहता हूँ परंतु आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलना नहीं हो पा रहा था इसलिये मेरी इच्छा थी कि मैं आप कार्यकर्ताओं से मिलकर आपसे चर्चा करू। इसलिये मैं पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने हेतू दौरा कर रहा हूँ। मा. सांसद नकुलनाथ जी चौरई ब्लॉक की सभी 9 क्षेत्रीय कमेटियों के कार्यकर्ताओं से मिले परिचय कर उनका हालचाल जाना साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी व उनके निराकरण हेतू कार्यकर्ताओं को आश्वासन भी दिया।* * जिला कांग्रेस अध्यक्ष मा.विश्वनाथ ओक्टे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हमारे जिले का सौभाग्य है कि हमें मा. कमलनाथ जी एवं मा. नकुलनाथ जी जैसा नेतृत्व ...

चौरई::-- विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया!

चित्र
माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया! आलोचना न्यूज़ चौरई- ग्राम तेंदनी में  आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित होकर माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया, एवं क्षेत्र में सुख , शांति, समृद्धि व स्वास्थ्य के लिए मनोकामना की। यज्ञ सम्राट श्री कनकबिहारी दास जी महाराज के श्री चरणों में नमन करते हुए कथावाचक व्यासगादी पर विराजमान महाराज श्री का पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया ! आयोजकों द्वारा माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी व साथ में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया!   इस दौरान-मा. विधायक श्री चौधरी जी के साथ लेखराम पटेल जी, ईश्वर सिंह चौधरी जी, विनोद पटेल जी, दीनदयाल उइके जी, दिनेश पटेल जी, ब्रजसिंह रघुवंशी जी, नरेश बघेल जी, राजवंश ठाकुर जी, आयोजन समिति के वरिष्ठ एवं युवाजन व बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे!

छिंदवाड़ा::- गोवंश तस्करों का गढ बना छिंदवाडा़ पकडाये वाहन पर नही हो रही कडी़ कार्यवाही

चित्र
  गोवंश तस्करों का गढ बना छिंदवाडा़ पकडाये वाहन पर नही हो रही कडी़ कार्यवाही आलोचना न्यूज़ छिंदवाडा़ :- छिंदवाडा़ जिले के अंतर्गत रोजाना जिले से गोवंशो की खाली गाड़ियो से लेकर तो भरी गाड़िया जा रही है ओर  संगठन द्वारा लगातार 3 से 4 दिनों के बीच गौवंश से भरी गाड़ियो को पकड़ा भी जा रहा है लेकिन गाड़िया आसानी से छूट जाने के कारण कार्यकर्ताओ में निराशा देखी जा रही है लगातार जिले से गौवंश तस्करी हो रही है लगातार तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपनाकर तस्करी कर रहे है इन पर ना कोई सख्त कार्यवाही नही होने के कारण तस्करो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं 👉 गोवंश तस्करी के नरसिंहपुर से जुड़े हैं तार राष्ट्रीय हिंदू सेना जिलाध्यक्ष यमन साहू का कहना है कि बार बार गोवंशो की गाड़िया पकड़ा जाने के बाद तस्करी का गढ़ कहे जाने वाला नरसिंहपुर के साथ साथ छिंदवाड़ा  चांद परासिया मोहखेड़ इन आदि क्षेत्रों के तार नरसिंहपुर से जुड़े होने का दावा करते हैं हैं जो पूरी गाड़िया नरसिंहपुर से भरवाकर छिंदवाड़ा जिले से बेधड़क पार हो रही है बजरंगियो द्वारा अपनी जान जोखिम मे डालकर गौवंश से भरी गाडिया पकड रहे लेकिन वाहनो मे ना...

विकासखंड संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न

चित्र
 विकासखंड संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न । *आज दिनांक 31 दिसंबर 2021 को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चौरई के सभागृह में मा. विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी व पूर्व विधायक मा. पंडित रमेश कुमार दुबे जी एवं चौरई विकासखंड के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकासखंड संकट प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न। बैठक में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के संबंध में चर्चा एवं ओमीक्रोन वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों काे दृष्टि रखते हुए रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही या सुनिश्चित किए जाने हेतु चर्चाएं की गई।* *माननीय विधायक चौधरी सुजीत सिंह जी ने अपने संबोधन में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना काल में बेहतर कार्य एवं वैक्सीनेशन के लिए धन्यवाद दिया एवं चौरई विकासखंड अंतर्गत चांद  में काेविड इलाज के लिए के 50 बिस्तर के इंतजाम के लिए व चौरई विकासखंड अंतर्गत चौरई, चांद एवं बिछुआ ने बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था किए जाने व रोको टोको अभियान अंतर्गत  आम आदमीयाें काे होने वाली परेशानियों का भी ख्याल रखने के निर्देशित किया गया।* *इस महत्वपूर्ण बैठक में-  माननीय...