छिंदवाड़ा/ चौरई::- विश्व दिव्यांग दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
विश्व दिव्यांग दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
आलोचना न्यूज़:: -- माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री बी.पी.शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान अरविंद कुमार गोयल जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा को निर्देशन में विश्व दिव्यांग दिवस पर तहसील विधिक सेवा समिति चौरई के तत्वावधान में जनपद पंचायत चौरई में श्रीमान प्रदीप कुमार वरकड़े जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, चौरई की मुख्य उपस्थिति एवं श्री जागेश्वर ठेपे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचांयत चौरई के सहयोग से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमान प्रदीप कुमार वरकड़े जी ने बताया कि दिव्यांगजन परमात्मा द्वारा निर्मित विशेष गुण प्राप्त व्यक्ति है इन्हे अपूर्ण समझकर इनका अपमान एवं तिरस्कार नही किया जा सकता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएॅ योजना 2015 की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ अथवा निःशक्त व्यक्तियों को कलंकित न समझा जाए और वे कानून द्वारा उनकी पात्रता और आश्वस्ति के सभी अधिकारों को प्राप्त करने में सक्षम है। जहाॅ तक मानसिक या शारिरीक रूप से निःशक्त व्यक्तियों का संबंध है, उन्हे निःशक्तजन ‘‘समान अवसर,अधिकारो का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी‘‘ अधिनियम 1995 की धारा 2 के तहत निःशक्तजन
के रूप में माना जाएगा। इस योजना के तहत मानसिक एवं शारिरीक रूप से निःशक्त व्यक्ति भी इस अधिनियम के तहत लाभों को प्राप्त करने का अधिकारी है।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमान वरकड़े द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ठेपे के सहयोग से शासन की योजना अंतर्गत चिन्हित 4 हितग्राहियों को ट्रायसाईकिल, विशेष जूते, वैसाखी तथा स्टिक प्रदान कर लाभान्वित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार मर्सकोले, अपर लोक अभियोजक श्री सुदर्शन सोनी, अधिवक्ता राधेश्याम साहू, जनपद पंचायत के कर्मचारी श्री शिवनारायण दूबे एवं अन्य, पैरालीगल वालेन्टियर श्री देवेन्द्र मालवीय तथा आमजन उपस्थित हुए।
टिप्पणियाँ