छिंदवाड़ा चौरई::- महिला के साथ हुई लूट का खुलासा आरोपी गिरफ्तार‼️

 💥 पुलिस कार्यवाही💥


👮‍♂️ थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही‼️


👉 महिला के साथ हुई लूट का खुलासा आरोपी गिरफ्तार‼️


👉 परिचित का ही निकला आरोपी लूट का पूरा माल भी बरबरामद‼️


थाना चांद जिला छिंदवाड़ा में अपराध क्रमांक 404/21 धारा 394 भा द वि का आरोप अकाश डेहरिया के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मैं लिया गया‼️


मामला

आलोचना न्यूज चौरई::--- छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत चांद थाने का है जहां प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विवेक अग्रवाल के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री संजीव कुमार उईके अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चौरई प्रीतम सिंह बाल रे एवं थाना प्रभारी चांद

दीपक डेहरिया को तत्काल अनुसंधान कर आरोपी आकाश डेहरिया की पतासाजी बा घटना कार्य करने की वजह की सत्यता का खुलासा एवं गिरफ्तारी हेतु महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश दिए

थाना चांद क्षेत्र में घटित 30 वर्षीय महिला के साथ मारपीट कर सोने के जेवर ले जाने की घटना के प्रकाश में आते ही आरोपी अकाश डेहरिया की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा द्वारा तत्काल विभिन्न टीमों का गठन कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इन्हीं निर्देशों के पालन उपरांत पुलिस टीम द्वारा सक्रियता तत्परता एवं निरंतर की गई कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप आरोपी आकाश डेहरिया को गांव के पास से ही अभिरक्षा में लिया गया  गया आरोपी अकाश से थाना क्षेत्र में हुई घटना के बारे में पूछताछ की तो प्रारंभिक पूछताछ में घटना करित से इनकार किया गया पूछताछ के क्रम मैं सर्वप्रथम अभिरक्षा में लिए आरोपी आकाश डेहरिया से घटना के समय घटनास्थल के आसपास होने की जानकारी चाही तो साफ मना कर दिया गया आरोपी विरोधाभासी तथ्य को प्रस्तुत किया गया आरोपी आकाश डेहरिया से बारीकी से की गई पूछताछ करने पर उक्त घटना को स्वीकार किया गया तत्पश्चात घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू एवं पत्थर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक cd डीलक्स mp 28 mg 3565 वा घायल पीड़ित के सोने के जेवर एक जोड़े सोने के कान के झाले एक मंगलसूत्र बा हार विधिवत जप्त किए

पूछताछ में पता चला की महिला और आरोपी आकाश डेहरिया के बीच कुछ दिन पहले मित्रता हुई थी और दोनों हर्बल व्यवसाय साथ मिलकर काम करते थे और दोनों के बीच में प्रेम संबंध था और पीड़िता आरोपी आकाश डेहरिया के साथ शादी करने की जिद करने लगी आरोपी अकाश डेहरिया के शादी के लिए मना करने के बाद पीड़िता नहीं मानी तो आरोपी आकाश डेहरिया ने पीड़िता से छुटकारा पाने के उद्देश्य से बहाना बनाया और पीड़िता को ग्राम घोघरा मैं दुल्हन सजाने का बहाना बनाया पीड़िता ने ग्राम घोघरा नहीं देखा था इसलिए आकाश के साथ मोटरसाइकल से दोनों घोगरा जाने लगे अचानक अकाश डेहरिया दूसरे रास्ते से ले जाने लगा पीड़ित ने पूछा तो बोला गया आपको मुझ पर विश्वास नहीं है क्या और अचानक गाड़ी रोक कर सिर पर बार किया और चाकू निकालकर सोने के जेवर देने को कहा पीड़िता के इंकार करने पर चाकू ब पत्थर से बार कर सोने के जेवर लेकर फरार हो

आरोपी आकाश पिता राजाराम डेहरिया से सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया तत्पश्चात आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया अग्रिम विवेचना जारी

जब्ती

1 घटना में प्रयुक्त लोहे का चाकू 2 घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक cd डीलक्स mp 28mg 3565

3 सोने के जेवर एक जोड़े झाले एक मंगलसूत्र ब एक हार जिसकी अनुमानित कीमत 86500 रुपए है

गिरफ्तार आरोपी

आरोपी पिता राजाराम डेहरिया उम्र 22निवासी पाठरा जंगली माल थाना चांद जिला छिंदवाड़ा

आरोपी का इतिहास

आरोपी आकाश डेहरिया के विरुद्ध थाना चांद पूर्व मैं अपराध क्रमांक 28/2016 धारा 376 (2) 450 भा व दी4,6  पास्को एक्ट एवं अपराध क्रमांक251/2019 धारा  341 294, 506 भा व दी पूर्व से पंजीबद्ध है अन्य थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है


पुलिस की इस कार्यवाही में जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके के मार्गदर्शन मैं प्रीतमसिंह बालरे के निर्देशानुसार तेजतर्रार थाना प्रभारी दीपक डेहरिया एवं पूनम उईके अखिलेश तिवारी देवेंद्र उईके अमरनाथ यादव ,सूर्योदय बघेल सतपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल