छिंदवाड़ा/चौरई::-- वन परीक्षेत्र चौरई से लगे ग्राम कुर्चाढाना देवरी मैं देखें बाघ के पगमारथाना

 💥 वन परीक्षेत्र चौरई से लगे ग्राम कुर्चाढाना देवरी मैं देखें बाघ के पगमारथाना

👉 किसानों ने देखा बाघ के पगमार्क बन अमले को दी सूचथाना‼️

आलोचना न्यूज़ चौरई::- पूर्व वन मंडल अंतर्गत चौरई रेंज मैं बाघ की मौजूदगी लगातार बनी हुई है किंतु इस बार बाग चौरई लगभग 6 किलोमीटर कुरचा ढाना के समीप राजाराम वर्मा के खेत मैं देखा गया गांव के लोगों मैं वह का माहौल बना हुआ है बाघ की सूचना ग्राम वासियों ने तत्काल वन



अमले को दी सूचना मिलते ही डीएफओ अखिल बंसल डीएफओ सोलंकी एवं रेंजर हीरालाल सनोडीया जी के निर्देश अनुसार डिप्टी रेंजर जगन्नाथ सानोडिया एवं स्टॉप और गांव के लोग राजकुमार वर्मा राजेंद्र वर्मा राजेश वर्मा एवं अन्य लोग  मौके पर पहुंचकर पग मार्ग का निरीक्षण किया साथ ही सर्चिंग अभियान भी चलाया इस दौरान अधिकारियों ने किसानों और मजदूरों से सतर्क रहने अपील की 

इन क्षेत्रों में लंबे समय से बना हुआ है मूवमेंट चौरई ग्रामीण अंचलों में बाघ का मूवमेंट लंबे समय से बना हुआ है सांख सर्किल के अलावा हसनपुर हिरी और ग्रैटिया कुड़ी चढ़ाना मैं बाग के पग मार्ग खाली विभाग को मिले है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल