छिंदवाड़ा चौरई::- महिला के साथ हुई लूट का खुलासा आरोपी गिरफ्तार‼️
💥 पुलिस कार्यवाही💥 👮♂️ थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही ‼️ 👉 महिला के साथ हुई लूट का खुलासा आरोपी गिरफ्तार‼️ 👉 परिचित का ही निकला आरोपी लूट का पूरा माल भी बरबरामद‼️ थाना चांद जिला छिंदवाड़ा में अपराध क्रमांक 404/21 धारा 394 भा द वि का आरोप अकाश डेहरिया के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मैं लिया गया‼️ मामला आलोचना न्यूज चौरई::--- छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत चांद थाने का है जहां प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विवेक अग्रवाल के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री संजीव कुमार उईके अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चौरई प्रीतम सिंह बाल रे एवं थाना प्रभारी चांद दीपक डेहरिया को तत्काल अनुसंधान कर आरोपी आकाश डेहरिया की पतासाजी बा घटना कार्य करने की वजह की सत्यता का खुलासा एवं गिरफ्तारी हेतु महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश दिए थाना चांद क्षेत्र में घटित 30 वर्षीय महिला के साथ मारपीट कर सोने के जेवर ले जाने की घटना के प्रकाश में आते ही आरोपी अकाश डेहरिया की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ...