छिंदवाड़ा::-जैतपुर सिवनी निवासी पुलिस चाँद थाना जवान की हत्या कर जंगल में दफनाया शव

 *छिंदवाड़ा*


जैतपुर सिवनी निवासी पुलिस चाँद थाना जवान की हत्या कर जंगल में दफनाया शव


आलोचना न्यूज़ 

छिंदवाड़ा:-- छिंदवाड़ा में पदस्थ प्रधान आरक्षक की हत्या कर सिवनी के जंगल में शव को दफनाने का मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं गांव में शोक की लहर छा गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी द्वारा चोरई में मकान बनाने खरीदे गए प्लाट की रजिस्ट्री करने व रजिस्ट्री नहीं होने पर रुपए वापस मांगे जाने पर आरोपितो द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। वही जमीन प्लाट की बिक्री के कार्य में जुटे आरोपितों में से एक आरोपित जिला मुख्यालय सिवनी के एकता कॉलोनी निवासी बताया जा रहा है*।





*जिले छिंदवाड़ा के चौरई अनुविभाग के चांद पुलिस थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विजय बघेल (46) की हत्या कर शव को सिवनी के बम्होड़ी (बरघाट) जंगल में दफनाने का मामला सामने आया है। मृतक प्रधाान आरक्षक मूलत: सिवनी के जैतपुर गांव का रहने वाला है, जिसकी पदस्थापना करीब 15-20 दिन पहले छिंदवाड़ा पुलिस लाइन से चौरई अंतर्गत पुलिस थाना चांद में की गई थी। मृतक फिलहाल चौरई में परिवार के साथ रह रहा था।चौरई पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले 21 सितंबर को प्रधान आरक्षक विजय बघेल के लापता होने पर छानबीन शुरू की गई। संदिग्ध से पूछताछ में पता चला कि चौरई मे प्रधान आरक्षक की हत्या कर शव को सिवनी लाकर बरघाट बम्होड़ी के जंगल में दफनाया गया है। इसके बाद 23 सितंबर गुरुवार सुबह को आरोपित को साथ लेकर चौरई पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को खुदाई कर निकला गया है*।


*फिलहाल पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या में शामिल आरोपित राहुल नेमा सिवनी के बारापत्थर क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रधान आरक्षक व आरोपित एक दूसरे से पहले से परिचित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल