चौरई::--जिला अध्यक्ष निलेश ऊईके जी का यूथ कांग्रेस द्वारा चौरई में भव्य स्वागत हजारों की तादाद में पहुंचे यूथ गर्मजोशी से किया स्वागत

छिंदवाड़ा

जिला अध्यक्ष निलेश ऊईके जी का यूथ कांग्रेस द्वारा चौरई में भव्य स्वागत
हजारों की तादाद में पहुंचे यूथ गर्मजोशी से किया स्वागत

आलोक न्यूज़ चौरई : चोरई में आज यूथ कांग्रेस की बैठक डीपी मिश्रा  सभा कक्ष में यूथ कांग्रेस की बैठक रखी गई जिसमें हजारों की संख्या में चोरई विधानसभा क्षेत्र के चांद चौरई बिछूआ से हजारों की तादात में युवा पहुंचे जिसमें जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं पांढुर्णा विधायक निलेश ऊईके की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई युवा कांग्रेस द्वारा निलेश ऊईके एवं स्थानीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी का गर्म जोशी से युवाओं ने स्वागत किया भाजपा सरकार पर जमकर बरसे साथ ही महंगाई की मार झेल रहे किसान गरीब वर्ग वादाखिलाफी के साथ सत्ता में आई भाजपा पर बरसे विधायक इसके बाद  डीपी मिश्र स्कूल से लेकर रेली निकालकर थाना चौरई पहुंचकर महंगाई के खिलाफ SDOP चौरई को ज्ञापन सौंपा

*उपस्थित रहे स्थानीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैजू वर्मा कपिल वर्मा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम अहिके  ईश्वर सिंह चौधरी अन्नू महेश्वरी रतिराम वर्मा बसंत महोरे रेवाराम रघुवंशी सादिक अली मीर सलीम खान वीरेंद्र दीक्षित रिंकू कुशवाहा ऋषि पटेल परशराम वर्मा आशीष वर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत साहू अविनाश शर्मा राहुल लिल्हारे भगत रघुवंशी प्रवीण रघुवंशी अश्मित चौधरी हरिओम शर्मा नूतन ब्हटवार राजा वर्मा मोहित वर्मा दीनदयाल ऊईके संजय डेहरिया संदीप चौरसिया एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे*



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल