संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौरई::--जिला अध्यक्ष निलेश ऊईके जी का यूथ कांग्रेस द्वारा चौरई में भव्य स्वागत हजारों की तादाद में पहुंचे यूथ गर्मजोशी से किया स्वागत

चित्र
छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष निलेश ऊईके जी का यूथ कांग्रेस द्वारा चौरई में भव्य स्वागत हजारों की तादाद में पहुंचे यूथ गर्मजोशी से किया स्वागत आलोक न्यूज़ चौरई : चोरई में आज यूथ कांग्रेस की बैठक डीपी मिश्रा  सभा कक्ष में यूथ कांग्रेस की बैठक रखी गई जिसमें हजारों की संख्या में चोरई विधानसभा क्षेत्र के चांद चौरई बिछूआ से हजारों की तादात में युवा पहुंचे जिसमें जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं पांढुर्णा विधायक निलेश ऊईके की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई युवा कांग्रेस द्वारा निलेश ऊईके एवं स्थानीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी का गर्म जोशी से युवाओं ने स्वागत किया भाजपा सरकार पर जमकर बरसे साथ ही महंगाई की मार झेल रहे किसान गरीब वर्ग वादाखिलाफी के साथ सत्ता में आई भाजपा पर बरसे विधायक इसके बाद  डीपी मिश्र स्कूल से लेकर रेली निकालकर थाना चौरई पहुंचकर महंगाई के खिलाफ SDOP चौरई को ज्ञापन सौंपा *उपस्थित रहे स्थानीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैजू वर्मा कपिल वर्मा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम अहिके  ईश्वर सिंह चौधरी अन्नू महेश्वरी रतिराम वर्मा बसंत महोरे रेवाराम रघ...

चौरई अन्नपूर्णा मैरिज लॉन में लोधी समाज की बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
  छिंदवाड़ा अन्नपूर्णा मैरिज लॉन में लोधी समाज की बैठक हुई सम्पन्न आलोचना न्यूज़ चौरई :-- अमर शहीद वीरांगना रानी अवंति बाई जयंती को लेकर  सामाजिक बंधु युवा साथी यव वरिष्ठ लोधी  समाज की बैठक सम्पन हुई जिसमें मुख्य रूप से सभी सामाजिक बंधु के द्वारा  अमर शहीद वीरांगना रानी अवंति बाई जंयती का कार्यक्रम अन्नपूर्णा मैरिज लॉन में 16 अगस्त 2021 दिन सोमवार को रखने का  निर्णय लिया गया है *बैठक में मुख्य रूप से  जिला महामंत्री G L वर्मा जी, ब्लॉक अध्यक्ष हरिचंद पटेल जी, लोधी महिला ब्लॉक अध्यक्ष  श्रीमती सकून वर्मा जी , युवा लोधी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज लिल्हारे जी, युवा लोधी समाज के ब्लॉक महामंत्री नीलेश वर्मा जी यव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

चौरई::- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौरे द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत वितरण कार्यक्रम में पदाधिकारियों और अतिथि को आमंत्रित नहीं करने पर नोडल अधिकारी के विरुद्ध एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 *छिंदवाड़ा* आलोचना न्यूज़ चौरई :-- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौरई द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2021 को अनाज वितरण कार्यक्रम में सतर्कता समिति के पदाधिकारियों को अतिथि के रुप में आमंत्रित नहीं करने वाले नोडल अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी चौरई के नाम, कार्यालय में उपस्थित तहसीलदार श्री राय सिंह कुशराम जी को सौंपा गया ज्ञापन! *ज्ञापन सौपे जाने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री बैजूलाल वर्मा जी द्वारा ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया आेर बताया गया कि इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अनुरोध करती है कि दिनांक 7 अगस्त 2021 को आयोजित कार्यक्रम में कार्यालय कलेक्टर (आपूर्ति शाखा) छिंदवाड़ा के परिपत्र क्रमांक 658/खा.ली.-2/2021 छिंदवाड़ा दिनांक 06/08/2021 से जारी आदेश की अवहेलना करते हुए जिन नोडल अधिकारियों एवं प्रबंधक/विक्रेताओं ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को छोड़कर भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि बनाकर अनाज का वितरण कराया गया है उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए, साथ ही 7 दिवस के अ...

छिंदवाड़ा::- आदिवासी दिवस पर 51 लोग लेंगे अहिंसा समाज पार्टी की सदस्यता। ।

चित्र
  आदिवासी दिवस पर 51 लोग लेंगे अहिंसा समाज पार्टी की सदस्यता। । आलोचना न्यूज़ छिंदवाड़ा ::-- अहिंसा समाज पार्टी के मांधाता कॉलोनी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के महासचिव पवन कुमार चौरिया ने बताया कि 9 अगस्त दिन सोमवार को आदिवासी दिवस पर सैकड़ों की संख्या में जिले से लोग अहिंसा समाज पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं  ।  सचिव चंचलेश  साहू ने बताया कि 9 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजेश तांत्रिक जी का जन्मदिन है इस अवसर पर 51 लोगों को पार्टी की सक्रिय सदस्यता दिलाई जावेगी एवं दोपहर 2:00 बजे से शहर में 51 पौधे लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया जावेगा श्री चौरिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का 51वे   जन्मदिन के अवसर पर रात्रि 8:00 बजे पार्टी कार्यालय मांधाता कॉलोनी में केक काटकर उपस्थित पदाधिकारी सदस्य एवं क्षेत्रवासियों में मिठाई बांटकर उनका मुंह मीठा किया जाएगा ।