चाँद थाना पुलिस को COP OF THE DAY से किया गया सम्मनित

 छिंदवाड़ा 


चाँद थाना पुलिस को  COP OF THE DAY   से किया गया सम्मनित



आलोचना न्यूज़ चौरई/चांद :-- छिंदवाड़ा जिले के थाना चांद में पदस्थ रहते हुये कोरोना covid19 के संक्रमण को रोकने हेतु शासन द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के निर्देशो का पालन कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ थाना प्रभारी चांद के कुशल नेतृत्व में अपनी टीम के द्वारा  अपने क्षेत्र के ग्राम पांजरा के खेत में चल रहे जुआ फड़ में दबिश देकर जुआरियों से 57130 रुपये की राशि जप्त कर  आरोपियों को गिरफ्तार करने में  में निरंतर मके पूर्ण  सतर्कता एवं बुद्धिमत्ता का परिचय देकर निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन उच्चतम दक्षता के साथ किया गया इनकी सेवा को देखते हुये छिंदवाड़ा पुलिस COP OF THE DAY  के सम्मान से सम्मानित किया गया।

 

टीम :-- चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया , उनि.पूनम उईके,उनि.राजेश सनोडिया, दिलीप शाह ,गोपाल चौहान ,निखिल उके, सूर्योदय बघेल,सुमित बैस  की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल