छिंदवाड़ा चौरई ::-- लूट की मनगढ़ंत कहानी रचने वाले का चौरई पुलिस ने किया पर्दाफाश।।
छिंदवाड़ा
✍चौरई पुलिस को मिली बड़ी सफलता।।
लूट की मनगढ़ंत कहानी रचने वाले का चौरई पुलिस ने किया पर्दाफाश।।
पुलिस ने ₹ एक लाख 35 हजार की फर्जी लूट का किया खुलासा।।
रविन्द्र खुद लूट की कहानी गढ़ कर गुमराह कर रहा था चौरई पुलिस को।।
चौरई महिला थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के अनुभव व नजरिया के सामने आखिरकार बक फूट ही गयी षडयंत्रकारी की।।
![]() |
आलोचना न्यूज़ चौरई :- थाना चौरई के अधीनस्थ वाली पुलिस चौकी कपुरदा में बीती रात 1 जुलाई को रविंद्र नामक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि उसकी मोटरसाइकिल व ₹ सवा लाख रुपए लूट लिए गए।।
राजमार्ग रोड पर लूट की घटना से पुलिस के हाथ पाँव फूलना व हड़कंप मचना लाजमी था।।
चौरई की तेजतर्रार व अनुभवी थाना प्रभारी निरीक्षक शशि विश्वकर्मा को घटना की जानकारी लगते ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एएसपी संजीव उईके एसडीओपी बालरे से उचित दिशा निर्देश मिलने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी।
थाना क्षेत्र में हुई इस राहजनी और लूट की वारदात का चौरई टीआई ने जनता की सोच के विपरीत बड़े हैरतअंगेज ढंग से खुलासा कर डाला।।
थाना प्रभारी की पैनी नजर व अनुभव ने भाँप ही लिया कि बिगड़ैल प्रार्थी ने ही अपने दोस्तों को गुमराह व झूठ का सहारा लेकर स्वतः पिता के पैसे हड़पने के इरादे से राहजनी व लूट का फर्जी आडंबर रचा है।।
थाना प्रभारी ने इस पत्र प्रतिनिधि को बताया कि रविन्द्र शर्मा पिता तीरथ प्रसाद निवासी सुरजना ने पूर्व में ही ₹ एक लाख 35 हजार खर्च कर दिया था पिता और पुलिस को बड़े नाटकीय ढंग से गुमराह करने के लिए घटना स्थल से एक किलोमीटर मोटरसाइकिल लुकाकर पुलिस को वारदात की सूचना दी।।
चौरई थाना प्रभारी ने फरेबी रविंद्र को कड़क लिहाजे में समझाइस देकर सद्भावना पूर्वक उचित कार्यवाही की गयी।।
टिप्पणियाँ