सितापार ग्राम पंचायत मे पुलिस बल द्वारा दबिश देकर सरपंच एवं अन्य साथियो के साथ जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा 52 पत्तो के साथ 1600 रुपए नगद बरामद।
आलोचना न्यूज़ चौरई ::-- सितापार ग्राम पंचायत मे पुलिस बल द्वारा दबिश देकर सरपंच एवं अन्य साथियो के साथ जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा 52 पत्तो के साथ 1600 रुपए नगद बरामद किए गये।
पुलिस द्वारा बताया गया कि नगर से लगे 2 किलोमीटर दूर सितापार ग्राम मे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जैसे ही पुलिस प्रशासन को खबर मिली थाना प्रभारी समस्त पुलिस बल समेत सितापार ग्राम पंचायत पहुचे।
पंचायत भवन के समीप चल रहे जुआ पर पुलिस बल द्वारा दबिश देकर सरपंच और अन्य दो लोगो को गिरफ्तार किया गया ,1 घनश्याम शर्मा,2 जगदीश चन्द्रवंशी, 3 विनोद वर्मा, से 52 पत्ते समेत 1600 रुपए जप्त किये और जुआ एक्ट कि धारा के तहत मामला कायम किया गया।
इस पूरी कार्यवाही मे एस आई बलवंत बघेल ,राजेन्द्र बघेल ,अभिषेक बघेल शामिल रहे।
टिप्पणियाँ