छिंदवाड़ा ::- महिला पुलिस अधिकारी को सेल्यूट।। जिला पुलिस कप्तान की अनोखी पहल।।

 महिला पुलिस अधिकारी को सेल्यूट।।  जिला पुलिस कप्तान की अनोखी पहल।।





उत्कृष्ट कार्य करने पर चौरई टीआई शशि विश्वकर्मा सहित उनके सहयोगी स्टाफ को मिला प्रशस्ति पत्र।।

➡ संवेदनशील पुलिस अधीक्षक की ओर से चौरई एसडीओपी ने दिए हकदार पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अपने हस्ते प्रशस्ति पत्र।।


*आलोचना न्यूज़ चौरई/जुन्नारदेव :- जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने एक नया फार्मूले का इजहार किया कि जिले के थानों में अच्छा काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को इनाम और प्रशस्ति पत्र लापरवाही करने वालों को सजा या डपट।।

श्रीमान एसपी साहब द्वारा अख्तियार किए गए इस नवीन फार्मूले में थाना चौरई सटीक बैठा जहां महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने खुद व अपने मातहत बल के द्वारा कोरोना काल में एक अच्छा उत्कृष्ट कार्य किया इसके अलावा सामान्य व गंभीर प्रकृति के अपराध में सूक्ष्मता से विवेचना कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा वही न्यायालय के मनसा अनुरूप वर्षों से फरार वारंटियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया एनडीपीएस के रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड मामले में विवेचना कर प्रकरण पंजीबद्ध किए. इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में शांति सदभाव कायम करना और अपराधियों पर अंकुश लगाना ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने की हकदार चौरई थाना प्रभारी निरीक्षक शशि विश्वकर्मा व उनका सहयोगी दल के एसआई भगवत तिवारी एएसआई बलवंत बघेल आरक्षक गण क्रमशः शिवराम उइके. राजेन्द्र बघेल. अभिषेक बघेल. जयसिंग बघेल. दिलीप डहेरिया. विजय जाट को जिला पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए है जिन्हें चौरई एसडीओपी श्री बालरे ने हकदार अधिकारी कर्मचारियों को अपने हस्ते प्रशस्ति पत्र प्रदत्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य व प्रोन्नति की कामना की।।

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को उनके शुभचिंतकों ने बधाइयां प्रेषित कर वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल