संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चांद थाना में एक आरक्षक को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया गया

चित्र
छिंदवाड़ा आलोचना न्यूज़ चौरई/चांद :-- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी निर्देश पर छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के  19 जून 2021 के आदेश अनुसार जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ  आरक्षको को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया इसी आदेश अनुसार आज चांद  थाना में एक  आरक्षक को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया  गया  चांद  थाना प्रभारी दीपक डेहरिया जी   के द्वारा फित्ति लगया गया एवं पुष्प देकर पदोन्नत की शुभकामनाएं दी गई!! इस शुभकामनाएं के समय चांद थाना प्रभारी श्री दीपक डेहरिया ,सउनि पूनम उईके, सतीश दुवे ,राजेंद्र कुमार सनोडिया, निखिल उके एवं समस्त स्टॉप उपस्त्ति रहे । ।

छिंदवाड़ा ::- महिला पुलिस अधिकारी को सेल्यूट।। जिला पुलिस कप्तान की अनोखी पहल।।

चित्र
  महिला पुलिस अधिकारी को सेल्यूट।।   जिला पुलिस कप्तान की अनोखी पहल।। ➡ उत्कृष्ट कार्य करने पर चौरई टीआई शशि विश्वकर्मा सहित उनके सहयोगी स्टाफ को मिला प्रशस्ति पत्र।। ➡ संवेदनशील पुलिस अधीक्षक की ओर से चौरई एसडीओपी ने दिए हकदार पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अपने हस्ते प्रशस्ति पत्र।। *आलोचना न्यूज़ चौरई/जुन्नारदेव :- जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने एक नया फार्मूले का इजहार किया कि जिले के थानों में अच्छा काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को इनाम और प्रशस्ति पत्र लापरवाही करने वालों को सजा या डपट।। श्रीमान एसपी साहब द्वारा अख्तियार किए गए इस नवीन फार्मूले में थाना चौरई सटीक बैठा जहां महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने खुद व अपने मातहत बल के द्वारा कोरोना काल में एक अच्छा उत्कृष्ट कार्य किया इसके अलावा सामान्य व गंभीर प्रकृति के अपराध में सूक्ष्मता से विवेचना कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा वही न्यायालय के मनसा अनुरूप वर्षों से फरार वारंटियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया एनडीपीएस के रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड मामले में विवेचना कर प्रकरण पंजीबद्ध किए...