छिंदवाड़ा /चाँद::-- फिर चांद पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े दो और ट्रैक्टर।।

 छिंदवाड़ा


चांद थाना प्रभारी ने कस दी रेत माफियाओं पर नकेल फेर दिए अवैध कारोबारियों के सारे मंसूबे पर पानी।।


फिर चांद पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े दो और ट्रैक्टर।।


➡ गौण अधिनियम के साथ- साथ चोरी का प्रकरण भी हुआ दर्ज चालक सहित ट्रैक्टर मालिक बनेंगे आरोपी।।

➡ चांद पुलिस की इस कार्यवाही से रेत सहित अन्य गोरखधंधा करने वालो में मची हड़कंप ।।




आलोचना न्यूज़ चौरई /चांद:--  आज 07 मई को जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल व एएसपी संजीव उईके के निर्देशन व चौरई एसडीओपी बालरे के मार्गदर्शन में चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बड़ी हिकमत अमली से अपने विश्वसनीय सूचना तंत्र के आधार पर रेत  तस्करों पर बडी कार्यवाही कर फिर अवैध रेत परिवहन करते हुए 2 ट्रेक्टर क्रमशः (




01)बिना नंबर फार्मट्रेक कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली के (02) एस्कार्ट कंपनी का नीले रंग का ट्रेक्टर क्र. एमपी -28एए 4530 ग्राम कोंडर खापा एवं ग्राम बम्हनीतुर्रा से जप्त कर निम्न धाराओं में अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर (1)अप. क्र.173/21 धारा 379,414 भादवि 53 ए गौढ खनिज अधिनियम 3, 4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के साथ ही साथ 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट (02)174/21 धारा  379 414,188भादवि 53 ए गौढ खनिज अधि. 3,4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि.66/192 मोटर व्हीकल एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर दोनो ट्रैक्टर पुलिस अभिरक्षा में लिया।

इस धरपकड़ पुलिस टीम में थाना प्रभारी चांद दीपक डेहरिया उप निरी. पूनम उईके, उप निरी. पी. एस.तेकाम आरक्षक क्रमशः सूर्योदय बघेल, राजेश सनोडिया, दिलीप शाह जितेन्द्र सोनगरा की विशेष भूमिका रही।।

चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया की इस कार्यवाही की जनता जनार्दन ने भूरि भूरि प्रशंसा की वही इस धरपकड़ कार्यवाही से और भी अन्य अवैध कार्य करने वालो में हड़कंप सी देखी गयी।।


चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल