छिंदवाड़ा चौरई::-- लॉकडाउन में खुली थी किराना व हार्डवेयर दुकानें, प्रशासन ने किया सील, वसूला जाएगा जुर्माना

 

छिंदवाड़ा


लॉकडाउन में खुली थी किराना व हार्डवेयर दुकानें, प्रशासन ने किया सील, वसूला  जाएगा जुर्माना



आलोचना न्यूज़ चौरई:- कोरोना महामारी के बीच जिला प्रशासन द्वारा 17 मई तक लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के बीच व्यापारियों द्वारा लगातार दुकानें खोलकर व्यापार संचालित करने और प्रशासन द्वा



रा कार्रवाई के मामले सामने आते रहे हैं। जिसमें सोमवार 3 मई को भी चौरई कलेक्टर के निर्देश में राजस्व अधिकारी तहसीलदार रायसिंह कुशराम व चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने चौरई में लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलकर व्यापार संचालित करने में दोषी पाते हुए व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें दो  किराना दुकान मनोज किराना (मुरारी लाल जैन),व प्रवीण  चौरसिया साई हार्डवेयर माता मंदिर के सामने को सील कर दिया है।  शशि विश्वकर्मा थाना प्रभारी चौरई  ने बताया कि हुए चौरई में किराना दुकान संचालन पर दुकान को सील करते हुए  जबकि नगर  में दो  अन्य किराना दुकान के संचालकों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन के निर्देशों के उल्लंघन पर  जुर्माना वसूला गया है।  विदित हो कि इससे पूर्व जिला कलेक्टर के निर्देशन में चौरई में राजस्व, नगरपालिका, और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 2 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिनसे   जुर्माना वसूला जाएगा।

 राजस्व और पुलिस अधिकारियों को सख्ती बरतने के दिए निर्देश

राजस्व अनुविभाग के तहत  चौरई क्षेत्र में लॉकडाउन और प्रशासन के आदेश के बाद भी व्यापारियों द्वारा लगातार दुकानें खोलकर संचालन की शिकायत पर स्थानीय राजस्व, नगरपालिका और पुलिस अधिकारियों को सख्ती से पेश आने एसडीएम ने निर्देश दिए हैं। टी आई ने बताया कि तीनों ही विभाग के अधिकारियों को दुकान खुले पाए जाने पर सील करने के साथ जुर्माना करने की कार्रवाई,,अनावश्यक रूप से घर से बाहर,निकलने वाले नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज के निर्देश दिए गए हैं। चौरई क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव में नियमित नागरिकों से अपील की जा रही है। बावजूद व्यवसायी दुकान खोल रहे हैं।

 नगर किराना दुकान पर डला पुलिस/प्रशासन का ताला।।

प्रशासन की आंख में धूल झोंककर कर रहे कालाबाजारी।।

शहर की हर गली कूचे में बिक रही खाद्यान्न सामग्री ऊंचे दामों में।।

अन्य किराना दुकान में भी मची है लूट कालाबाजारी धोखाधड़ी।।

एक्सपायरी खाद्यान्न सामग्री के साथ साथ प्रिंट से ज्यादा दाम लेकर लूट मचाया  दुकान संचालक ने।।

जिसके लायसेंस रद्द करने की हुई उच्च स्तरीय शिकायत।।


 जिला कलेक्टर. एस पी एवं एसडीएम एसडीओपी के निर्देशन में  चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा व तहसीलदार के संयुक्त दल ने निरंतर मिल रही छोटी बाजार जैन मंदिर के सामने  मनोज किराना दुकान द्वारा भीड़भाड़ लगाकर किराना व अन्य सामग्री ऊंची दर में बेचने की शिकायत पर उक्त दल ने दबिश देकर दुकान के भीतर से ग्राहक और कर्मचारियों को बाहर निकाल कर सील बंदी की गई

इस अवसर पर टीआई शशि विश्वकर्मा तहसीलदार  रायसिंह कुशराम , पटवारी नीरज वर्मा,आरक्षक अभिषेक बघेल, शिवराम उइके, राजेंद्र बघेल,, व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल