संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौरई/चांद ::- माननीय विधायक सुजीतसिंह चौधरी जी द्वारा सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस जनप्रतिनिधियों के साथ चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ को सौंपी!

चित्र
 छिंदवाड़ा   विधायक सुजीतसिंह चौधरी जी द्वारा सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस जनप्रतिनिधियों के साथ चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ को सौंपी!*   आलोचना न्यूज़ चौरई/चांद::--     कोरोना कॉल के इस दौर में नागरिकों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए एवं माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी, व जिले के लोकप्रिय सांसद नकुलनाथ जी द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों से किए गए आह्वान पर माननीय विधायक सुजीतसिंह चौधरी जी द्वारा विधायक निधि से  टाटा विंगर एंबुलेंस-3200 WB HR AC राशि करीब 20 लाख रू. सर्व सुविधा युक्त चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तहसीलदार सुनैना ब्रम्हने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर नितिन बाम्हने केंद्र प्रभारी डॉक्टर पूजा खन्ना को सोंपी गई।* एंबुलेंस सौंपने के दौरान- ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पटेल जी, लेखराम पटेल जी, देवेंद्र पटेल जी, मेघराज पटेल जी, बालमुकुंद अयोधी जी, ऋषि वैष्णव जी, फिराेज अंसारी जी, संजय जैन जी, राजेंद्र डेहरिया जी,सनत कुमार बेलवंशी, शाहरुख खान, हरीश शर्मा जी, प्रशम जैन जी, शिव श्रीवास जी, विनीत प्रजापति जी, रिंक...

छिंदवाड़ा /चाँद::-- फिर चांद पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े दो और ट्रैक्टर।।

चित्र
 छिंदवाड़ा ✒ चांद थाना प्रभारी ने कस दी रेत माफियाओं पर नकेल फेर दिए अवैध कारोबारियों के सारे मंसूबे पर पानी।। ✒ फिर चांद पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े दो और ट्रैक्टर।। ➡ गौण अधिनियम के साथ- साथ चोरी का प्रकरण भी हुआ दर्ज चालक सहित ट्रैक्टर मालिक बनेंगे आरोपी।। ➡ चांद पुलिस की इस कार्यवाही से रेत सहित अन्य गोरखधंधा करने वालो में मची हड़कंप ।। आलोचना न्यूज़ चौरई /चांद:- -  आज 07 मई को जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल व एएसपी संजीव उईके के निर्देशन व चौरई एसडीओपी बालरे के मार्गदर्शन में चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बड़ी हिकमत अमली से अपने विश्वसनीय सूचना तंत्र के आधार पर रेत  तस्करों पर बडी कार्यवाही कर फिर अवैध रेत परिवहन करते हुए 2 ट्रेक्टर क्रमशः ( 01)बिना नंबर फार्मट्रेक कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली के (02) एस्कार्ट कंपनी का नीले रंग का ट्रेक्टर क्र. एमपी -28एए 4530 ग्राम कोंडर खापा एवं ग्राम बम्हनीतुर्रा से जप्त कर निम्न धाराओं में अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर (1)अप. क्र.173/21 धारा 379,414 भादवि 53 ए गौढ खनिज अधिनियम 3, 4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निव...

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन 5 मई से

चित्र
 प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन 5 मई से निर्धारित दर से अधिक में जाँच के प्रकरणों में हो कठोर कार्रवाई मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan द्वारा कोविड-19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा      आलोचना न्यूज़ भोपाल ::-- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों के नि:शुल्क वैक्सीनेशन का कार्य पाँच मई से प्रारम्भ होगा। वैक्सीनेशन के लिए  5 करोड़ 29 लाख डोजेस की संभावित आवश्यकता के दृष्टिगत दोनों वैक्सीन निर्माताओं को क्रय आदेश जारी किए गए हैं। वैक्सीनेशन के लिए डोजेस की जल्द से जल्द आपूर्ति के लिए आयात की संभावनाओं का भी परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कार्य यथावत जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास से कोविड-19 की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग द्वारा कोविड कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि ग्रामीण अंचल में होम आइसोलेशन व्यवस्था की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए। पं...

छिंदवाड़ा चौरई::-- लॉकडाउन में खुली थी किराना व हार्डवेयर दुकानें, प्रशासन ने किया सील, वसूला जाएगा जुर्माना

चित्र
  छिंदवाड़ा लॉकडाउन में खुली थी किराना व हार्डवेयर दुकानें, प्रशासन ने किया सील, वसूला  जाएगा जुर्माना आलोचना न्यूज़ चौरई: - कोरोना महामारी के बीच जिला प्रशासन द्वारा 17 मई तक लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के बीच व्यापारियों द्वारा लगातार दुकानें खोलकर व्यापार संचालित करने और प्रशासन द्वा रा कार्रवाई के मामले सामने आते रहे हैं। जिसमें सोमवार 3 मई को भी चौरई कलेक्टर के निर्देश में राजस्व अधिकारी तहसीलदार रायसिंह कुशराम व चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने चौरई में लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलकर व्यापार संचालित करने में दोषी पाते हुए व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें दो  किराना दुकान मनोज किराना (मुरारी लाल जैन),व प्रवीण  चौरसिया साई हार्डवेयर माता मंदिर के सामने को सील कर दिया है।  शशि विश्वकर्मा थाना प्रभारी चौरई  ने बताया कि हुए चौरई में किराना दुकान संचालन पर दुकान को सील करते हुए  जबकि नगर  में दो  अन्य किराना दुकान के संचालकों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन के निर्देशों के उल्लंघन पर  जुर्माना वसूला गया है।  विदित हो कि इससे पूर्व जिल...