चौरई/चांद ::- माननीय विधायक सुजीतसिंह चौधरी जी द्वारा सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस जनप्रतिनिधियों के साथ चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ को सौंपी!

छिंदवाड़ा विधायक सुजीतसिंह चौधरी जी द्वारा सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस जनप्रतिनिधियों के साथ चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ को सौंपी!* आलोचना न्यूज़ चौरई/चांद::-- कोरोना कॉल के इस दौर में नागरिकों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए एवं माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी, व जिले के लोकप्रिय सांसद नकुलनाथ जी द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों से किए गए आह्वान पर माननीय विधायक सुजीतसिंह चौधरी जी द्वारा विधायक निधि से टाटा विंगर एंबुलेंस-3200 WB HR AC राशि करीब 20 लाख रू. सर्व सुविधा युक्त चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तहसीलदार सुनैना ब्रम्हने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर नितिन बाम्हने केंद्र प्रभारी डॉक्टर पूजा खन्ना को सोंपी गई।* एंबुलेंस सौंपने के दौरान- ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र पटेल जी, लेखराम पटेल जी, देवेंद्र पटेल जी, मेघराज पटेल जी, बालमुकुंद अयोधी जी, ऋषि वैष्णव जी, फिराेज अंसारी जी, संजय जैन जी, राजेंद्र डेहरिया जी,सनत कुमार बेलवंशी, शाहरुख खान, हरीश शर्मा जी, प्रशम जैन जी, शिव श्रीवास जी, विनीत प्रजापति जी, रिंक...