चौरई /चाँद :-- थाना चांद पुलिस ने देर रात फिर से पकडा अवैध रेत परिवहन करता हुआ ट्रेक्टर
चौरई /चाँद :-- *थाना चांद पुलिस ने देर रात फिर से पकडा अवैध रेत परिवहन करता हुआ ट्रेक्टर*
एक्सप्रेस न्यूज़ चौरई::-अपराध क्र 144/21 धारा 379,414 ipc, 53a गौढ़ खनिज अधिनियम, 3/4 संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट
घटनास्थल – ग्राम विकला खैरी रोड थाना चांद
जाप्ती वाहन- एक न्यू हालेण्ड ट्रेक्टर नीले रंग का क्र. एम.पी.28 एसी 2396 मय ट्राली जिसमें रेत भरी हुई है।
गिरफ्तार आरोपी – आनंद पिता ओम नारायण वर्मा उम्र 25 साल निवासी विकला खैरी थाना चांद जिला छिंदवाडा
टीम – थाना प्रभारी चांद उप निरी. दीपक डहेरिया, उ.निरी. पूनम उईके , स.उ.नि. राजकुमार सनोडिया, आर. सूर्योदय बघेल, आर. गुरुमुख बघेल, आर. निकिल ऊके, महिला आर. रचना सनोडिया
टिप्पणियाँ