जुन्नारदेव/नवेगांव::--पत्नी की हत्या कर घटना का स्वरूप बदलने के प्रयास को पुलिस ने किया विफल।शातिर आरोपी पति गिरफ्तार।
पत्नी की हत्या कर घटना का स्वरूप बदलने के प्रयास को पुलिस ने किया विफल।
शातिर आरोपी पति गिरफ्तार।


आलोचना न्यूज़ जुन्नारदेव नवेगांव::-- जुन्नारदेव के थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 5/04/ 2021 को सुबह 5:00 बजे हंड्रेड डायल पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमरडोह निवासी शाहबती पति रामप्रसाद राजभोपा उम्र 25 साल कासव हत्या करने के उपरांत घर के सामने कुछ दूरी पर है महुआ के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी नवेगांव टीम के साथ रवाना होकर मौके पर पहुंचकर तस्दीक करने पर मृतिका शाहबती पति रामप्रसाद राज भोपा उम्र 25 साल निवासी उमरडोह थाना नवेगांव की हत्या उसके पति राम प्रसाद राजा भोपा ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया वह घटनास्थल को परिवर्तित कर साक्ष्य छुपाने की नियत से घर के सामने महुआ के पेड़ के नीचे ले जाकर रख दिया और हत्या कर मौके से फरार हो गया।
अभिलंब वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर अजीता जौहरी एवं एस एस एस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद संपूर्ण कार्यवाही की गई शव निरीक्षण के दौरान मृतिका शाहबती के गले में गला दबाने के निशान होने पर से प्रार्थी विनोद पिता गोवर्धन शीलू की रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीकृत किया गया।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना नवागांव में अपराध क्रमांक 94/ 2021 धारा 302 ,301 के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया
घटना की सूचना प्राप्त होते ही छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उईके अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव एस के सिंह एवं थाना प्रभारी नवेगांव कार्य निरीक्षक संजीव कुमार त्रिपाठी को तत्काल अनुसंधान कर आरोपी पति राम प्रसाद राज भोपा से पूछताछ करने एवं घटना की वास्तविकता एवं खुलासा करने उपरांत गिरफ्तारी हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर साक्ष्य जुटाने किए गए लगातार पूछताछ करने पर सही सूत्र मिलने में प्रकरण के आरोपी पति राम प्रसाद राज भोपा को ग्राम कुंडई के पास से अभिरक्षा में लिया गया आरोपी पति राम प्रसाद राज भोपा से गहन पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया गया पूछताछ एवं टीम के आधार पर मृतिका शाहबती अपने पति राम प्रसाद ससुर सूखा सास तब्बो देवर रामदास ननंद सविता एवं 4 वर्षीय पुत्री मोनिका के साथ रहकर खेती किसानी कर जीवन यापन करते थे दिनांक 4/04/ 2021 की रात्रि 9:00 बजे मृतिका शाहबती व पति राम प्रसाद को छोड़कर सभी परिवार वाले मृतिका के देवर रामदास के होने वाली ससुराल के यहां रात्रि भोज कार्यक्रम में चले जाने के बाद देर रात आरोपी पति ने मृतिका शाहबती से मोबाइल का स्क्रीन गार्ड नया लगवाने हेतु ₹500 मांगा परंतु पत्नी द्वारा रुपए देने से इंकार कर देने पर दोनों पति-पत्नी के मध्य कहासुनी होकर वाद विवाद एवं झगड़ा हुआ।
पति राम प्रसाद को रुपए ना मिलने और वाद-विवाद झगड़ा होने पर पति आवेश में आकर गुस्से में आकर पति राम प्रसाद द्वारा पत्नी शाहबती को गला दबाकर हत्या कर दिया
और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए मृतिका के शव को घटनास्थल से बदलकर घटना को नया रूप देने के लिए और सबूत छुपाने के लिए घर के सामने महुआ के पेड़ के नीचे ले जाकर रख दिया।
चंचलेश साहू
टिप्पणियाँ