छिंदवाड़ा::- "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान के अंतर्गत वनग्राम कन्हान में कोरोना वालेंटियर्स भय दूर कर कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगवाने के लिये ग्रामीणों को कर रहे हैं प्रेरित

 

"कहानी सच्ची है"


"मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान के अंतर्गत वनग्राम कन्हान में कोरोना वालेंटियर्स भय दूर कर कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगवाने के लिये ग्रामीणों को कर रहे हैं प्रेरित

====================================


आलोचना न्यूज़ छिंदवाड़ा::--कलेक्ट




र श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से जिले में चलाये जा रहे "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान के अंतर्गत बहुत ही उत्साह के साथ कोरोना वालेंटियर्स/स्वयंसेवकों द्वारा पंजीयन कराया जा रहा है तथा ये कोरोना वालेंटियर्स/स्वयंसेवक इस अभियान के अंतर्गत‍ बहुत ही समर्पित भाव से अपना कार्य प्रारंभ कर चुके हैं । इसी परिप्रेक्ष्य में जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के वनग्राम कन्हान की म.प्र.जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं कोरोना वालेंटियर श्री बुनेश राजबैठे और अन्य कोरोना वालेंटियर्स द्वारा ग्राम के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये भय दूर कर कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित कर कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगवाये जा रहे हैं जिससे ग्रामीणजनों का कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके । कोरोना वालेंटियर श्री बुनेश राजबैठे और अन्य कोरोना वालेंटियर्स के कार्यो की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ।   

      म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं अभियान के जिला नोडल अधिकारी श्री पवन सहगल ने बताया कि जिले में 12 अप्रैल तक 2 हजार 496 समाजसेवी कार्यकर्ताओं, धार्मिक संगठनों, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों, नवांकुर संस्था और म.प्र.जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने पंजीयन कराया है। यह पंजीयन 4 श्रेणियों में अलग-अलग किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के वनग्राम कन्हान की म.प्र.जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं कोरोना वालेंटियर श्री बुनेश राजबैठे द्वारा लोगों को मास्क पहनने और टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और कोविड सेंटर तक ले जाकर टीका लगवा रहे हैं । कोरोना वालेंटियर श्री राजबैठे ने बताया कि आज के समय में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है तथा वायरस के इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन के टीका का उपयोग किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में टीका लगाने से बुखार आने का भय भरा हुआ होने से वे टीका लगाने से परहेज़ कर रहे हैं । ऐसी स्थिति में हमारी समिति के सभी सदस्यों द्वारा घर- घर जाकर शासन-प्रशासन के सहयोग से और प्रचार प्रसार सामग्री के माध्यम से लोगों का भय खत्म कर उन्हें टीका लगाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है । इसी तारतम्य में सी.एम.सी.एल.डी. की छात्रा सुश्री रामबती राजभोपा द्वारा सबसे पहले स्वयं के पिता श्री लक्ष्मण राजभोपा को टीका सेंटर ले जाकर टीका लगवाया गया और छात्रा द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से ग्रामीणों को इस वैश्विक स्तर की महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, हाथों को बार-बार धोने, शारीरिक दूरी बनाये रखने और टीका लगाने जैसे उपयोग से बचाव के तरीके बताए जा रहे है । इसी कड़ी में "मैं कोरोना वालेंटियर" में पंजीकृत छात्र-छात्राएं, समाजसेवी कार्यकर्ता, धार्मिक संगठन, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था आदि कोरोना महामारी के प्रति लोगों को बचाव के तरीकों के जरिये जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।


छिन्दवाड़ा_जीतेगा_कोरोना_हारेगा

मेरी_सुरक्षा_मेरा_मास्क


               चंचलेश साहू

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल