संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौरई/चांद :-- रेत तस्करों पर थाना चांद पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध रेत परिवहन करते हुए 3 ट्रेक्टर जप्त

चित्र
छिंदवाड़ा चौरई/चांद :-- रेत  तस्करों पर थाना चांद पुलिस की बडी कार्यवाही अवैध रेत परिवहन करते हुए 3 ट्रेक्टर जप्त  जप्त ट्रेक्टर 01. महिन्द्रा कंपनी का भूमिपुत्र क्र. MP28AA7109 02.  महिन्द्रा कंपनी का लाल रंग का ट्रेक्टर क्र. Mp28AC1489 03.  महिन्द्रा कंपनी ट्रेक्टर क्र. MP28E0039 घटनास्थल – ढीमरमेटा से कुहिया के बीच कच्चा रास्ता  घटना दिनांक समय – 26.04.21 के 13.30 से 14.10 के बीच पंजीबद्ध अप. क्र. – 01. 160/21 धारा 379,414 भादवि 53 ए गौढ खनिज अधि., 3,4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि.  02. 161/21 धारा 379,414 भादवि 53 ए गौढ खनिज अधि., 3,4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि. 03. 162/21 धारा 379,414 भादवि 53 ए गौढ खनिज अधि., 3,4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि. पुलिस टीम – थाना प्रभारी चांद उप निरी. दीपक डहेरिया, उप निरी. पूनम उईके, प्र.आऱ. फकीरचंद, आर. सूर्योदय बघेल, आऱ. निकिल ऊके, आर. सुमित बैस, आर. जितेन्द्र सोनगरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा::- "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान के अंतर्गत वनग्राम कन्हान में कोरोना वालेंटियर्स भय दूर कर कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगवाने के लिये ग्रामीणों को कर रहे हैं प्रेरित

चित्र
  "कहानी सच्ची है" " मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान के अंतर्गत वनग्राम कन्हान में कोरोना वालेंटियर्स भय दूर कर कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगवाने के लिये ग्रामीणों को कर रहे हैं प्रेरित ==================================== आलोचना न्यूज़ छिंदवाड़ा ::--कलेक्ट र श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से जिले में चलाये जा रहे "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान के अंतर्गत बहुत ही उत्साह के साथ कोरोना वालेंटियर्स/स्वयंसेवकों द्वारा पंजीयन कराया जा रहा है तथा ये कोरोना वालेंटियर्स/स्वयंसेवक इस अभियान के अंतर्गत‍ बहुत ही समर्पित भाव से अपना कार्य प्रारंभ कर चुके हैं । इसी परिप्रेक्ष्य में जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के वनग्राम कन्हान की म.प्र.जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं कोरोना वालेंटियर श्री बुनेश राजबैठे और अन्य कोरोना वालेंटियर्स द्वारा ग्राम के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये भय दूर कर कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित कर कोविड-19 वैक्...

छिंदवाड़ा/चौरई::--कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन।

चित्र
  छिंदवाड़ा ।।कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन।  आलोचना न्यूज़ चौरई :-- तहसील चौरई के अंतर्गत ग्राम हिवरखेडी मैं चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ नितिन के आदेश अनुसार कोविड -19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 32 महिला पुरुषों की आयु के अनुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया गया इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आए C. H. O डे बालकृष्ण वर्मा सुपरवाइजर अशोक सनोडिया ए.एन.एम. सुमित्रा यदुवंशी गीता नागेश्वर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता यादव सावित्री वर्मा रजनी सोनी सुखदनिया वर्मा एवं ग्राम पंचायत सचिव चरणदास डेरिया रोजगार सहायक रामकृष्ण वर्मा एवं चौरई तहसीलदार राय सिंह कुशराम एवं पुलिस चौकी से T. I.  G. R.  चंद्रवंशी महोदय जी भी अपना पूरा हिवरखेडी पुलिस चौकी स्टॉप भी मौजूद रहा ग्राम से आए हरिशचँद पटेल, दिलेराम वर्मा विक्रम पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

चौरई /चाँद :-- थाना चांद पुलिस ने देर रात फिर से पकडा अवैध रेत परिवहन करता हुआ ट्रेक्टर

चित्र
 चौरई /चाँद :-- *थाना चांद पुलिस ने देर रात फिर से पकडा अवैध रेत परिवहन करता हुआ ट्रेक्टर*  एक्सप्रेस न्यूज़ चौरई::-अपराध क्र 144/21 धारा 379,414 ipc, 53a गौढ़ खनिज अधिनियम, 3/4  संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट   घटनास्थल – ग्राम विकला खैरी रोड थाना चांद  जाप्ती वाहन- एक न्यू हालेण्ड ट्रेक्टर नीले रंग का क्र. एम.पी.28 एसी 2396 मय ट्राली जिसमें रेत भरी हुई है।  गिरफ्तार आरोपी – आनंद पिता ओम नारायण वर्मा उम्र 25 साल निवासी विकला खैरी थाना चांद जिला छिंदवाडा  टीम – थाना प्रभारी चांद उप निरी. दीपक डहेरिया, उ.निरी. पूनम उईके ,  स.उ.नि. राजकुमार सनोडिया, आर. सूर्योदय बघेल, आर. गुरुमुख बघेल, आर. निकिल ऊके, महिला आर. रचना सनोडिया

जुन्नारदेव/नवेगांव::--पत्नी की हत्या कर घटना का स्वरूप बदलने के प्रयास को पुलिस ने किया विफल।शातिर आरोपी पति गिरफ्तार।

चित्र
  पत्नी की हत्या कर घटना का स्वरूप बदलने के प्रयास को पुलिस ने किया विफल । शातिर आरोपी पति गिरफ्तार। आलोचना न्यूज़ जुन्नारदेव नवेगांव: :-- जुन्नारदेव के थाना नवेगांव जिला छिंदवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 5/04/ 2021 को सुबह 5:00 बजे हंड्रेड डायल पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमरडोह निवासी शाहबती पति रामप्रसाद राजभोपा उम्र 25 साल कासव हत्या करने के उपरांत घर के सामने कुछ दूरी पर है महुआ के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी नवेगांव टीम के साथ रवाना होकर मौके पर पहुंचकर तस्दीक करने पर मृतिका शाहबती पति रामप्रसाद राज भोपा उम्र 25 साल निवासी उमरडोह थाना नवेगांव की हत्या उसके पति राम प्रसाद राजा भोपा ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया वह घटनास्थल को परिवर्तित कर साक्ष्य छुपाने की नियत से घर के सामने महुआ के पेड़ के नीचे ले जाकर रख दिया और हत्या कर मौके से फरार हो गया। अभिलंब वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर अजीता जौहरी एवं एस एस एस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद संपूर्ण कार्यवाही की गई शव निरीक्षण के दौरान मृतिका शाहबती के गले में गला ...