छिंदवाड़ा/चौरई::- चौरई थाना पुलिस को COP OF THE DAY से किया गया सम्मनित ।

 

छिंदवाड़ा 



 चौरई थाना पुलिस को  COP OF THE DAY   से किया गया सम्मनित ।


*चौरई:-- छिंदवाड़ा जिले के थाना चौरई में पदस्थ रहते हुये कोरोना covid19 के संक्रमण को रोकने हेतु शासन द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के निर्देशो का पालन कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ महिला दिवस की पूर्व संध्या में महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा अपराधों की रोकथाम के दौरान एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में परिवहन करते हुए 2 आरोपियों   को 2 किलो गांजा के साथ  गिरफ्तार      करने में पूर्ण सतर्कता एवं बुद्धिमत्ता का परिचय देकर निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन उच्चतम दक्षता के साथ किया गया इनकी सेवा को देखते हुये छिंदवाड़ा पुलिस COP OF THE DAY  के सम्मान से सम्मानित किया गया*


*सेवा करता:-- चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा , सउनि भगवत प्रसाद तिवारी,आर776 शिवराम,आर531 जयसिंह बघेल आर460अभिषेक बघेल, आर847राजेंद्र बघेल, आर944 दिलीप डेहरिया  की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई*


*चौरई से संकराम वर्मा की रिपोर्

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासी विभाग जनजातीय कार्य विभाग में कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही जारी

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

चौरई - बरेलीपार अंधे हत्याकांड के सभी आरोपी गये जेल