छिंदवाड़ा/चौरई::- पुलिस की मुस्तेदी,चौक चौराहो पर।। ✒बिन मास्क और तीन सीट सवारों पर गिरी गाज।
✒ पुलिस की मुस्तेदी,चौक चौराहो पर।।
✒बिन मास्क और तीन सीट सवारों पर गिरी गाज।।


आलोचना न्यूज़ चौरई :- आज सांध्यकालीन दौर में एसडीओपी प्रीतमसिंह बालरे के आदेशानुसार व थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के निर्देशन में शहर भर में बिन मास्क वाले और तीन सीट सवार दो पहिया मोटरसाइकिल वालो के विरुद्ध कार्यवाही चालू है। यहाँ कोढ़ बन चुकी कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर शहर के चौक चौराहे पर एक गठित पुलिस दल ने बिन मास्क पहने 30 लोगो के चालान काटे साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की गुजारिश भी की और तीन सीट सवारों पर निगरानी रखी।।
*इस दल में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा सहित ए .एस .आई बघेल,ए .एस .आई बलबंत बघेल, आरक्षक शिवराम उइके, राजेन्द्र बघेल, अभिषेक बाग़री, आरक्षक कपूर दीपिका, आरक्षक शशि, सैनिक परशराम, और नगर पालिका के कर्मचारी साथ थे।।
टिप्पणियाँ