छिंदवाड़ा/चाँद::- देशी विदेशी शराब की खुलेआम हो रही अवेध बिक्री
देशी विदेशी शराब की खुलेआम हो रही अवेध बिक्री


आलोचना न्यूज़ चौरई/चाँद :-- शासन और पुलिस प्रशासन की कारवाही के बाद भी बढ़ चढ़ कर बिक रही अवेध शराब दिनो दिन औधोगिक क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों मे घरों से तो पान की टपरियों से तो कही कही किराना दुकान से और ऊंचे महलोंसे भी खुलेआम शराब की जोरो से बेची जा रही,है कई बार पुलिस प्रशासन द्वारा कारवाही करने और उनको चेतावनी देने के बाद भी इन पर कोई असर नहीं हुवा जो सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार शराब दुकान वाले अपने निजी वाहनों मे शराब भरकर उनको घर पहुंच सेवा दि जा रही है आखिर इनपर किसका हाथ है, किसके इशारो पे इस गलत काम को अंजाम दिया जा रहा है l गांव और गली मोहलो मे भी शराब बिक्री के चलते गांव का माहौल ख़राब हो रहा है l तो शाम होते ही शराबियो की महफिले लगना शुरू होती है l जिस लेकिन उनके द्वारा निरंतर कारवाई करने के बाद शराब दुकान के संचालक द्वारा घर पहुंच सेवा दि जा रही है देशी विदेश शराब बिना किसी डर के बेचीं जाती है दुकान संचालक को अधिकतर गांव मे शराब बिक्री जोरो पे हो रही है l कब रुखेगा शराब और शराबियो का कारोबार चाँद छेत्र मे यह नजारा देखने को मिल रहा है कि गाव कि कच्ची अवेध शराब बंद करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाता है और शराब दुकान संचालक ही अपने आदमी द्वारा गाव गाव जाकर शराब पहुंचायी जाती हैं आखिर यह खेल किस अधिकारी के इशारे पर चल रहा है जहां तक तो किराना दुकान मे भी शराब मिलने कि खबर आ रही है
टिप्पणियाँ